Sunday Thoughts-कामयाब होना है तो एक बात गाँठ बाँध लो…

पाँव भले ही फिसल जाए पर जुबान नहीं फिसलनी चाहिए

Kamyab hona hai to ek baat gaath bandh lo pavan bhale hi fisal jaye juban kabhi nahi fisalni chahiye

Sunday-thought-prernadayak-Status-Monday-positive-vibes-Motivational-Quates-In-Hindi

कामयाब होना है तो एक बात गाँठ बाँध लो…

पाँव भले ही फिसल जाए पर जुबान नहीं फिसलनी चाहिए

 

साफ़ दिल वाले

हमेशा ठुकरा दिए जाते है 

कचरे में पड़ी रोटियां 

रोज ये कहती है कि

पेट भरते ही इंसान

अपनी औकात भूल जाता है 

 

अच्छे पथ पर चलते हो तो, बाधाओं से डरना क्या

खाली हाथ आए और खाली है जाना, फिर ख़ज़ानों को यूं भरना क्या ?

 

 

 

मत सोच कि क्या होगा अगले क्षण,

मत सोच कि क्या साथ ले जाएगा

निर्मल पानी-सी साफ है तस्वीर कर्म की,

जो बोया है वही एक दिन तू पाएगा।

 

जो दिया जाता है जैसा भी जिस भाव से, 

वो लौटकर अवश्य आता है कर्म के प्रभाव से।

 

यह थॉट्स भी पढ़े : 

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख” 

Saturday Motivation: मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता…।।

 

 

Sunday-thought-prernadayak-Status-Monday-positive-vibes-Motivational-Quates-In-Hindi

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।