Sunday Thoughts -मैंने गिरे हुए पत्तों से भी बहुत कुछ सिखा है…

...कि बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे - सुविचार

Maine gire hue patton se bhi bahut kuchh sikha hai ki agar bojh ban jaonge to apne bhi gira denge

Sunday-Thoughts-Motivation-quotes-in-hindi-GM-images

मैंने गिरे हुए पत्तों से भी बहुत कुछ सिखा है 

कि बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे 

मुश्किल के वक़्त लोगों को
आपकी सलाह नहीं अपितु
आपकी सहानुभूति, उन्हें सुनने वाले कान
और
समझने वाले दिल की जरुरत होती है।

 

 

 

 

 

सलाह सबकी सुनो पर
करो वह जिसके लिए तुम्हारा
साहस और विवेक समर्थन करे ।

 

 

 

 

 

 

मान और सम्मान की लड़ाई में
कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना
पर किसी के सामने
खुद को टूटने मत देना
खुद का सम्मान करोगे
तभी दूसरों से मान पाओगे ।

 

 

 

 

 

सलाह हारे हुए की, तजुर्बा जीते हुए का
और दिमाग खुद का इंसान को
जिंदगी में कभी हारने नहीं देता ।

 

 

 

 

Sunday-Thoughts-Motivation-quotes-in-hindi-GM-images

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।