Sunday thoughts-motivational Hindi quotes on Sangharsh-positive vibes
1.
संघर्ष वही देखता है,
जो सपनों को सच्चा बनाना चाहता है,
बाकी तो राह में ही थक जाते हैं।
2.
जिसने अंधेरों में खुद को संभाला है,
उसी ने उजालों का हक पाया है,
संघर्ष ही असली पहचान बनाता है।
3.
हर दर्द एक सबक देता है,
हर गिरना कुछ सिखाता है,
संघर्ष ही जीत का रास्ता दिखाता है।
4.
जब हालात साथ न दें,
तो हिम्मत को साथी बना लो,
संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।
5.
जो रात भर जागता है मंज़िल के लिए,
वो ही सुबह मुस्कुराता है जीत के लिए,
संघर्ष ही इंसान को खास बनाता है।
यह भी पढ़े :
Monday Thoughts : कौन क्या कर रहा है ? कैसे कर रहा है ? क्यों कर रहा है ?
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
हो जाएँ बेफिक्र..! अगर आप पीते है रोजाना कॉफी तो डायबिटीज का खतरा होगा कम..!
Thought of the day : रिश्ता”बारिश जैसा नहीं होना चाहिए…
गाय से जुड़ी सोशल मीडिया में वायरल कुछ रोचक जानकारीयां
Wednesday Thought : “खुशी” थोड़े समय के लिए सबर देती है, लेकिन, “सबर”….
Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है
Sunday thoughts-motivational Hindi quotes on Sangharsh-positive vibes