Friday Thoughts – भय हमेशा भविष्य के लिए होता है,

भय कभी वर्तमान में नहीं होता - सुविचार

Bhay hamesha bhavishy ke liye hota hai bhay kabhi vartman ke liye nahi hota

Thought For The Day Motivational Quotes In Hindi 

भय हमेशा भविष्य के लिए होता है

भय कभी वर्तमान में नहीं होता

जीवन में तीन बातों का हमेशा ध्यान रखें
वादें, दोस्ती और रिश्तें 
क्योंकि वे शोर नहीं करते
लेकिन जब वे टूटते हैं
वे एक शून्य पैदा कर देते हैं

Always take care of three things in life
Promise friendship and relationship
Because they don’t make noise
But when they break
They create silence

कोई मौक़ा दे तो उसे धोखा मत देना

और अगर कोई धोखा दे तो

उसे दुबारा मौका मत देना

जो ढेरों कोशिशों के बाद भी

आपको नहीं समझता हो,

उसके पीछे अपना समय

बर्बाद करना बेवकूफी है.

Suvichar Motivational-Thoughts-Quotes-Status-In-Hindi Suprabhat

जितना बुरा होना है

होने दो

जरा मुझे भी

अपने कर्मों से रूबरू होने दो

बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से..

अपनो के नज़दीक रहना है तो खामोश रहो

ओर अपनो को नज़दीक रखना है तो

कोई भी बात दिल पर मत लो

जीने का बस यही अंदाज़ रखो,

जो आपको ना समझे उसे नज़रअंदाज़ रखो . . . 

बुराई वो ही करते है

जो बराबरी नहीं कर सकते 

चिड़िया जब जीवित रहती है
तब वो किड़े-मकोड़ों को खाती है
और चिड़िया जब मर जाती है
तब किड़े-मकोड़े उसको खा जाते है
इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्थिति कभी भी बदल सकते है
इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
कभी किसी को कम मत आंको
तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है

यह Thoughts भी पढ़े: 

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

saturday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

हो जाएँ बेफिक्र..! अगर आप पीते है रोजाना कॉफी तो डायबिटीज का खतरा होगा कम..!

Thought of the day : रिश्ता”बारिश जैसा नहीं होना चाहिए…

गाय से जुड़ी सोशल मीडिया में वायरल कुछ रोचक जानकारीयां

Wednesday Thought : “खुशी” थोड़े समय के लिए सबर देती है, लेकिन, “सबर”….

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

 है परेशान कब और किस दिन काटें नाख़ून या बाल..? लो यह है समाधान…!

……. “डर”……
मृत्यु को नही रोक सकता,
ये जीवन को रोकता है !

जितने वाला ही नहीं बल्कि कहाँ पर क्या हारना है..!!

ये जानने वाला भी सिकन्दर होता है..!!

Suvichar Motivational-Thoughts-Quotes-Status-In-Hindi Suprabhat

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।