Daily Thought Dose-आपका ह्रदय दुखों से मुक्त हो,

आपका मन चिंताओं से मुक्त हो..प्रसन्नता से भरा जीवन हो, रोगमुक्त शरीर हो, आपका हर पल शुभ सुंदर सुखद एवं खुशियों से भरा हो सुविचार

aapka hriday dukhon se mukt ho aapka mann chintao se mukt ho

Thought-Of-The-Day Suprabhat Status Quotes Sai Vichar Guru Aashirwad 

आपका ह्रदय दुखों से मुक्त हो,

आपका मन चिंताओं से मुक्त हो

प्रसन्नता से भरा जीवन हो,

रोगमुक्त शरीर हो,

आपका हर पल शुभ सुंदर सुखद एवं खुशियों से भरा हो 

ईश्वर से यही प्रार्थना है हमारी 

हर सुबह हम फिर से जन्म लेते हैं

हम आज क्या करते हैं

यह सबसे ज्यादा मायने रखता है

( Each morning we are born again. What we do today matters most )

 

Thought-Of-The-Day Suprabhat Status Quotes Sai Vichar Guru Aashirwad 

ना कोई कॉल, ना कोई रिप्लाई 

ना कोई मुलाक़ात 

एक अहंकार में था…

तो दूसरा उम्मीद में…

पुरुष जितना प्रेम

शब्दों में प्रकट करेगा,

उससे कई गुना ज्यादा

स्त्री मौन में प्रकट कर देगी

 

दुनियाँ में तीन तरह के लोग खतरनाक होते है-1.चुगलखोर 2.जलनखोर 3.एहसान फरामोश.

ऐसे लोग किसी तीसरे की बात आपसे करके आपके सगे बनकर करेंगे,

पर सही मायने में ये खुद के आलावा अपने माँ बाप के भी सगे नहीं।

अपने जीवन में शांति के लिए ऐसे लोगों से दूर रहें।

किसी के साथ  धोखेबाजी करके खुश मत होना,
क्योंकि तकदीर जब तमाचा मारती है,
तो वो मुंह पर नहीं रूह पर लगता है।
कितना ही तुम गले लगाओ,
लाख निभाओ लो यारी,
सुधर नहीं सकते वो,
जिनकी फितरत में है गद्दारी

यह भी पढ़े:

Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां

Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है…

Thoughts Good Morning Inspirational Positive Quotes In Hindi

Thursday Thoughts : हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोख़ा खा जाते हैं..

Sunday Thoughts : मार्गदर्शन सही हो तो, दीपक का प्रकाश भी, सूरज का काम कर जाता है….

Saturday Thoughts : साजिशें वो रचते है जिन्हें कोई जंग जितनी हो….

Friday Thoughts : आपका अच्छा व्यवहार ही आपके संबंध को परिभाषित करता है.

Friends Thoughts : दोस्त सच्चें होने चाहिए, अच्छे तो कुत्तें भी होते है…

Wednesday Thoughts : गलत इंसान कितना भी मीठा बोले एक दिन….

Tuesday Thoughts : स्वयं के प्रति संतोष दूसरें के प्रति दया,इन्ही दो पंखो से आकाश छू सकते है हम …

Thought-Of-The-Day Suprabhat Status Quotes Sai Vichar Guru Aashirwad

 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।