सुविचार-एक लड़की में दो चीजें होनी चाहिए…

वह कौन है..और वह क्या चाहती है... सुप्रभात

ek ladki me do chije honi chahiye wo kaun hai aur wo kya chahti hai

Thought of the day Women Empower Motivational Quotes In Hindi 

एक लड़की में दो चीजें होनी चाहिए

वह कौन है

और

वह क्या चाहती है

( “A girl should be two things: who and what she wants.” )

माना की आप किसी का

भाग्य नहीं बदल सकते 

लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर

किसी का मार्गदर्शन तो कर सकते है

– – – – – – – – – – – – –

भगवान् कहते है जीवन में कभी मौक़ा मिले 

तो किसी का सारथी बनना स्वार्थी नहीं

– – – – – – – – – – – – – –

यह थॉट्स भी पढ़े : 

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

Sunday Thoughts : जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख देता है “बीता हुआ सुख” 

Saturday Motivation: मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता…।।

Thought of the day Women Empower Motivational Quotes In Hindi 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।