Thursday Thoughts-कुछ तकलीफे हमारा इम्तिहान लेने नहीं बल्कि…

हमारे साथ जुड़े लोगों की पहचान कराने आती है - सुविचार

kuch taklife hamara imtehan lene nahi balki hamare saath jude logon ki pehchan karwane aati hai

Thursday-Friday-Thought-Sai-Guruwar-Prernadayak-Motivational-Quotes-Vibes-Status-in-Hindi

कुछ तकलीफे हमारा इम्तिहान लेने नहीं बल्कि

हमारे साथ जुड़े लोगों की पहचान कराने आती है 

जन्म देने वाली माँ को खुश रखो 

नौ दिन वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी 

संघर्ष में तुम अकेले हों 

काफिला तो

सफलता के बाद आएगा 

आपका दृष्टिकोण/ रुख

आपकी योग्यता नहीं

आपकी ऊंचाई निर्धारित करेगा

पिता से बड़ा कोई मार्गदर्शन नहीं 

माँ से बड़ी कोई दुनिया नहीं 

भाई से अच्छा कोई सलाहकार नहीं 

बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं 

 

समय से भी ज्यादा महंगी भावनाएं होती हैं,

जो समझे उसी पर ही खर्च करो..!

 

हर किसी के लिए खुली किताब ना बनो,

टाइमपास का दौर है पढ़ कर फेंक दिए जाओगे..!

 

सब फैसले हमारे नहीं होते,

कुछ फैसले वक्त के भी होते हैं..!

अपने तो वह होते हैं जिन्हें हमारे दर्द का एहसास हो,

वरना हाल-चाल तो रास्ते में आते जाते लोग पूछ लेते हैं..!

यह थॉट्स भी पढ़े : 

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

 

 

 

Friday-Thought-Sai-Guruwar-Prernadayak-Motivational-Quotes-Vibes-Status-in-Hindi

 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।