Thursday Thoughts-जरुरी नहीं की सारे सबक किताबों से सीखे

कुछ सबक जिंदगी और रिश्तें सिखा देते है - सुविचार

jaruri nahi ki sare sabak kitabon se hi sikhen kuch sabak jindagi aur rishten sikha dete hai

Thursday-Friday-Thought-Sai-Vichar-Guruwar-Prernadayak-Motivational-Quotes-Status-in-Hindi

जरुरी नहीं की सारे सबक किताबों से सीखे

कुछ सबक जिंदगी और रिश्तें सिखा देते है

संबंधो को सिर्फ समय की नहीं

समझ की भी जरुरत होती है

आपका दृष्टिकोण/ रुख

आपकी योग्यता नहीं

आपकी ऊंचाई निर्धारित करेगा

पिता से बड़ा कोई मार्गदर्शन नहीं 

माँ से बड़ी कोई दुनिया नहीं 

भाई से अच्छा कोई सलाहकार नहीं 

बहन से बड़ा कोई शुभचिंतक नहीं 

 

समय से भी ज्यादा महंगी भावनाएं होती हैं,

जो समझे उसी पर ही खर्च करो..!

 

 

हर किसी के लिए खुली किताब ना बनो,

टाइमपास का दौर है पढ़ कर फेंक दिए जाओगे..!

 

 

 

सब फैसले हमारे नहीं होते,

कुछ फैसले वक्त के भी होते हैं..!

 

 

 

अपने तो वह होते हैं जिन्हें हमारे दर्द का एहसास हो,

वरना हाल-चाल तो रास्ते में आते जाते लोग पूछ लेते हैं..!

 

 

 

 

यह थॉट्स भी पढ़े : 

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

 

 

 

Thursday-Friday-Thought-Sai-Vichar-Guruwar-Prernadayak-Motivational-Quotes-Status-in-Hindi

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।