Thoughts In Hindi-रिश्तों की भी अपनी एक उम्र होती है

कुछ मरने तक चलते है कुछ जीते जी मर जाते है-सुविचार

rishto ki bhi ek apni umr hoti hai kuchh marne tak chalte hai kuchh jete ji mar jate hai

Thursday-Thought-Sai-Status-Motivational-Positive-Quotes

हर वक्त जिंदगी से लड़ाई छाती ही रहती है l कई लोग इस उधेड़बुन में हताश निराश हो जाते है तो कई लोग इनसे लड़ते है उनमे से कुछ लोग सुविचारों के मार्गदर्शन से जिंदगी के कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ते चले जाते है और नईं ऊँचाइयों को छू लेते है l हम हर रोज सुविचार (#Thoughts) के माध्यम से अपने पाठकों के लिए  कुछ ऐसे स्टेटस (#Status) लेकर आते है जिनसे उन्हें जिंदगी को समझने उसे जीने में और सच्चाई की राह पर आग बढ़ने के लिए सहायता प्रदान करें l आप इन सुविचारों (#Suvichar) को अपनी जिंदगी में उतारकर आगे बढ़ सकते है साथ ही साथ इन्हें अपने चाहने वालों के साथ शेयर (#Share) कर उनकी और अपनी लाइफ को एक नयी राह दिखा सकते है l 

रिश्तों की भी अपनी एक उम्र होती है

कुछ मरने तक चलते है

कुछ जीते जी मर जाते है

 

जिन्दगी से हमेशा प्यार करो क्योंकि जिन्दगी बहुत हसीन है।

वो समय भी आयेगा जिसका आपको इंतज़ार है

बस अपने प्रभु पर भरोसा करना सीखो और समय पर ऐतबार करना।

 

 

 

कैसा भी हो वक्त बुरा या अच्छा बदलता जरुर है

इसलिए अच्छे वक्त में कुछ ऐसा गलत मत करो 

की बुरे वक्त में लोग आपका साथ छोड़ दे

 

 

 

ना जाने कैसे परखता है

मुझे मेरा खुदा….

इम्तिहान भी सख्त लेता है 

और मुझे हारने भी नहीं देता 

Thursday-Thought-Sai-Status-Motivational-Positive-Quotes

यह भी पढ़े:

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

हो जाएँ बेफिक्र..! अगर आप पीते है रोजाना कॉफी तो डायबिटीज का खतरा होगा कम..!

Thought of the day : रिश्ता”बारिश जैसा नहीं होना चाहिए…

गाय से जुड़ी सोशल मीडिया में वायरल कुछ रोचक जानकारीयां

Wednesday Thought : “खुशी” थोड़े समय के लिए सबर देती है, लेकिन, “सबर”….

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

 है परेशान कब और किस दिन काटें नाख़ून या बाल..? लो यह है समाधान…!

 

 

 

 

 

 

 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।