Thursday Thoughts-कुछ ले कर,कुछ दे कर…

जिंदगी ने जीना सिखाया है, सब तेरा नहीं है, और सब तेरे लिए नहीं है, यह सबक सिखाया है - सुविचार

Thursday-Thoughts-Sai-Motivational-Quates-Positive-vibes-today, Kuchh le kar kuchh de kar jindagi ne jeena sikhaya hai sab tera nahi aur sab tere liye nahi hai ye sabak sikhaya hai

Kuchh le kar kuchh de kar jindagi ne jeena sikhaya hai sab tera nahi aur sab tere liye nahi hai ye sabak sikhaya hai

Thursday-Thoughts-Sai-Motivational-Quates-Positive-vibes-today

कुछ ले कर,कुछ दे कर…

जिंदगी ने जीना सिखाया है,

सब तेरा नहीं है,

और सब तेरे लिए नहीं है,

यह सबक सिखाया है.

 

जीवन में हर जगह हम “जीत” चाहते हैं…

सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है,जहाँ हम कहते हैं कि हमें
“हार” चाहिए

 

 

जीवन में दो ही लोग असफल होते है,

एक वो जो सोचते है लेकिन करते नहीं,

दूसरे वो जो करते है पर सोचते नहीं.

 

 

 

इन्सान जब डूबता है तो पानी को दोष देता है,

जब गिरता है तो पत्थर को दोष देता है,

इंसान भी बड़ा अजीब है,

जब कुछ नहीं कर पाता तो किस्मत को दोष देता है।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

हो जाएँ बेफिक्र..! अगर आप पीते है रोजाना कॉफी तो डायबिटीज का खतरा होगा कम..!

Thought of the day : रिश्ता”बारिश जैसा नहीं होना चाहिए…

गाय से जुड़ी सोशल मीडिया में वायरल कुछ रोचक जानकारीयां

Wednesday Thought : “खुशी” थोड़े समय के लिए सबर देती है, लेकिन, “सबर”….

Tuesday Thoughts : अपमान करना किसी के “स्वभाव” में हो सकता है

 है परेशान कब और किस दिन काटें नाख़ून या बाल..? लो यह है समाधान…!

 

Thursday-Thoughts-Sai-Motivational-Quates-Positive-vibes-today

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।