Thursday Thoughts: जब मन हारने लगे, तो मुझे याद करना…

...हिम्मत दिलाऊँगा, रास्ता दिखाऊँगा। चुनौतियाँ तुम्हें मजबूत बनाने आई हैं, हराने नहीं

साईं बाबा सुविचार

Thursday-thoughts-Sai-Suvichar-motivational-quotes-in-hindi-Inspirational-status

 

1

“जब कदम लड़खड़ाएँ तो डरना मत—
मैं तुम्हारे साथ हूँ।
हिम्मत वही है जो गिरकर भी संभलना जानती है।”

 

 

2.

“चुनौतियाँ तो सिर्फ यह परखने आती हैं
कि तुम्हारा विश्वास कितना मजबूत है।
जहाँ भरोसा है, वहाँ रास्ता हमेशा बनता है।”

 

 

3.

“हिम्मत की एक छोटी सी चिंगारी
अंधेरी से अंधेरी राह को रोशन कर देती है।
बस अपने भीतर की रौशनी को जगाए रखो।”

 

 

4.

“कठिनाइयाँ कभी रोकने नहीं आतीं—
वे तो तुम्हें सिखाने आती हैं।
सीखकर बढ़ोगे, तो चमत्कार अपने आप होंगे।”

 

 

5.

“जब मन हारने लगे, तो मुझे याद करना।
हिम्मत दिलाऊँगा, रास्ता दिखाऊँगा।
चुनौतियाँ तुम्हें मजबूत बनाने आई हैं, हराने नहीं।”

 

 

 

 

 

यह Thoughts भी पढ़े : 

Monday Thought : एक मंदिर के बाहर लिखा था.. बेझिझक भीतर चले आइये,

Sunday Thoughts : दुनिया के रीति है, यहाँ मजबूत से मजबूत… 

Saturday Thoughts : ना बादशाह चलता है… ना इक्का चलता है ….

Friday Thoughts : जितना तेज़ होता है, उतना तेज़ डाऊनलोड नही होता

Thursday Thoughts : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे, आज टूट गया..,

Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां

Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….,

Sunday Thoughts : वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करों 

 

 

Thursday-thoughts-Sai-Suvichar-motivational-quotes-in-hindi-Inspirational-status

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।