Sai Guruwar-इंसान के जीवन में एक वक़्त ऐसा भी आता है

Thursday Thought - जब उसे अपने वफादार होने पर पछतावा होता है...

insan ke jeevan me ek aisa samay bhi aata hai jab use apne wafadar hone par pachhtawa hota hai

Thursday-thoughts-Sai-Suvichar-Positive-Motivational-Quotes

इंसान के जीवन में एक वक़्त ऐसा भी आता है
जब उसे
अपने वफादार होने पर पछतावा होता है…

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं,

जिन्हें दुनिया कुछ करने लायक़ नहीं समझती।

 

 

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो।

 

 

 

 

ना जाने कैसे परखता है

मुझे मेरा खुदा….

इम्तिहान भी सख्त लेता है 

और मुझे हारने भी नहीं देता 

 

 

 

 

यह भी पढ़े:

Monday Thoughts : कर्म करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है

Sunday Thought : तू कर ले हिसाब,अपने हिसाब से,लेकिन ऊपर वाला लेगा हिसाब,अपने हिसाब से….

Monday Thought : एक मंदिर के बाहर लिखा था.. बेझिझक भीतर चले आइये,

Sunday Thoughts : दुनिया के रीति है, यहाँ मजबूत से मजबूत… (Thoughts in hindi)

Saturday Thoughts : ना बादशाह चलता है… ना इक्का चलता है ….

Friday Thoughts : जितना तेज़ होता है, उतना तेज़ डाऊनलोड नही होता

Thursday Thoughts : कल शीशा था, सब देख-देख कर जाते थे, आज टूट गया..,

Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां

Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….,

Sunday Thoughts : वक्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करों 

Thursday-thoughts-Sai-Suvichar-Positive-Motivational-Quotes

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।