Tuesday-Thoughts-Positive-good-morning-quote-in-hindi-prernadayak-vichar
शौक मर गए जिम्मेदारियों के साथ
और दोस्त कहते है,
तू कंजूस होता जा रहा है
सोच का प्रभाव मन पर होता है
मन का प्रभाव तन पर होता है
तन और मन दोनों का प्रभाव
सारे जीवन पर होता है
इसलिए सदा अच्छा सोचें और खुश रहें
सच सूरज की तरह है,
आप उसपर कुछ देर के लिए पर्दा डाल सकते हैं ,
पर वो कहीं जाने वाला नहीं।
तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य।
सत्य बिना जन समर्थन के भी खड़ा रहता है.वह आत्मनिर्भर है।
किसी भी सत्य के तीन चरण होते है।
पहला, उसका उपहास किया जाता है।
दूसरा, उसका हिंसक विरोध किया जाता है।
तीसरा, उसे स्वतः ही अपनाया जाता है।
यह भी पढ़े:
Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..
Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…
Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….
Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..
Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…
Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं
Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है
Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..
गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में
गुरु ग्रह को करों प्रसन्न, रहो धन-धान्य से संपन्न
Tuesday-thoughts-Positive-good-morning-quote-in-hindi-prernadayak-vichar