Tuesday Thoughts: ये प्रार्थना ना करें कि हमारे ऊपर खतरे न आयें…

....बल्कि ये करें कि हम उनका सामना करने में निडर ओर साहसी रहे

मोटिवेशन कोट्स हिंदी

Tuesday Thoughts-short motivational Quotes hindi-Inspirational words

 

ये प्रार्थना ना करें कि हमारे ऊपर खतरे न आयें,

बल्कि ये करें कि हम उनका सामना करने में निडर ओर साहसी रहे।

 

 

 

 

कभी भी तकदीर की दी हुई न भीख ले,

हार जीत हैं, यदि हम इससे कुछ सीख ले !

 

 

 

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो, इरादे नहीं;

क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं, जड़ें नहीं।

 

 

 

 

यह थॉट्स भी पढ़े :

Saturday Thoughts : हर रोज जब आप उठें, आइना देखें और खुद को एक अच्छी…

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

Tuesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

 

 

 

 

Tuesday Thoughts-short motivational Quotes hindi-Inspirational words

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।