Wednesday Thoughts-लोग तोल देते है चंद बातों में किरदार,

बारी अपनी हो तो उन्हें तराजू नहीं मिलता-सुविचार

log tol tete hai chand baaton par kirdar bari apni ho to unhen tarajooo nahi milta

Wednesday-Thought-Positive-Good-Morning-Quotes-Motivational-Status-Inspirational-Words 

लोग तोल देते है चंद बातों में

किरदार

बारी अपनी हो तो उन्हें तराजू नहीं मिलता

मृत्यु का कारण कोई रोग

या दुर्घटना नहीं 

बल्कि जन्म है  

क्योंकि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है 

(The cause of death is not disease or accident but birth)

 

कुछ चीजें आपका दिल बेशक तोड़ देती है

तोड़ देती है लेकिन आपका

जिंदगी जीने का नजरिया भी बदल देती है

चौराहे तो आते हैं जीवन में, हर एक मोड़ पर

चलने के काबिल बन जाओ या फिर चलना छोड़ दो ।

 

 

 

गलतियाँ करने में बितायी गयी ज़िन्दगी न सिर्फ अधिक सम्मानीय है,

बल्कि बिना कुछ किये बितायी गयी ज़िन्दगी से अधिक उपयोगी भी है

 

 

 

 

 

 

हर बार इंसान बुरा नहीं होता, बल्कि उसका वक़्त बुरा होता है, 

किसी को गलत समझने से पहले उसके हालात जानने की कोशिश जरूर करें।

 

 

 

Wednesday-Thought-Positive-Good-Morning-Quotes-Motivational-Status-Inspirational-Words 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।