Wednesday Thoughts-सब की असलियत से वाकिफ हूँ, खामोश हूँ अँधा नहीं

मछलियाँ भी खुश हो गईं यह जानकर, आदमी भी आदमी को जाल में फंसाने  लगा है…

सब की असलियत से वाकिफ हूँ, खामोश हूँ अँधा नहीं ... #thoughtoftheday

Wednesday-Thoughts GM-Images Motivation-Quotes Inspirational-Status

सब की असलियत से वाकिफ हूँ 

खामोश हूँ अँधा नहीं 

मछलियाँ भी खुश हो गईं यह जानकर,

आदमी भी आदमी को, जाल में फंसाने  लगा है… 

कौन कहता हैं कि भगवान नहीं दिखते हैं,

जब सब साथ छोड़ दे तो बस वही दिखते हैं

इंसान को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,

क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है

Wednesday-Thoughts GM-Images Motivation-Quotes Inspirational-Status

 

बस यही सोच कर हर मुश्किल से लड़ता आया हूँ, 

धूप चाहे जितनी भी तेज हो समन्दर नहीं सुखा करते

 

 

लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं,

भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?

 

 

यह भी पढ़े:

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

Thursday Thoughts : इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है..

Sunday Thoughts : हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो, हार जाओ चाहे

Saturday Thoughts : जब तक जीना ,तब तक सीखना,अनुभव ही जिंदगी में सर्वश्रेष्ठ..

Wednesday Thoughts : मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे…

Saturday Thoughts : मन का झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से….

Friday Thoughts : बस एक तज़ुर्बा लिया है ज़िन्दगी से.. अपनो के नज़दीक रहना है..

Wednesday Thoughts : डाली से टूटा फूल फिर से लग नहीं सकता है मगर…

wednesday Thoughts : किसी भी रिश्ते को बनाए रखने के लिए गिड़गिड़ाने की जरुरत नहीं

Sunday Thoughts : असफल होना बुरा है लेकिन प्रयास ही ना करना महाबुरा है

Friday Thoughts : मैं उन लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे छोड़ दिया…..

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

Wednesday-Thoughts GM-Images Motivation-Quotes Inspirational-Status

गुरु ग्रह को करों प्रसन्न, रहो धन-धान्य से संपन्न

 

 

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।