Wednesday Thoughts:इस बात का ध्यान रखो की समय और स्थिति….

....कभी भी बदल सकते है,इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो कभी किसी को कम मत आंको तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है

प्रेरणादायक विचार

 Wednesday-Thoughts-Motivational-Quotes-Hindi-Inspirational-status

 

इस बात का ध्यान रखो की समय और स्थिति कभी भी बदल सकते है
इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
कभी किसी को कम मत आंको
तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है

 

 

 

 

ठोकर लगने का यह मतलब,

यह नहीं होता की आप चलना छोड़ दे

बल्कि ठोकर लगने का मतलब होता है 

कि आप संभल जाए 

 

 

 

 

सच के रास्ते पे चलने का एक फ़ायदा यह हुआ

रास्ते में मुझे कहीं भी भीड़ नहीं मिली..!

 

 

यह भी पढ़े:

Wednesday Thoughts : प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है, हर किसी की क्षमता और कमजोरियां

Monday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है….

Thursday Thoughts : हृदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोख़ा खा जाते हैं..

Sunday Thoughts : मार्गदर्शन सही हो तो, दीपक का प्रकाश भी, सूरज का काम कर जाता है….

Saturday Thoughts : साजिशें वो रचते है जिन्हें कोई जंग जितनी हो….

Friday Thoughts : आपका अच्छा व्यवहार ही आपके संबंध को परिभाषित करता है.

Friends Thoughts : दोस्त सच्चें होने चाहिए, अच्छे तो कुत्तें भी होते है…

Wednesday Thoughts : गलत इंसान कितना भी मीठा बोले एक दिन….

Tuesday Thoughts : स्वयं के प्रति संतोष दूसरें के प्रति दया,इन्ही दो पंखो से आकाश छू सकते है हम …

 

 

 

 Wednesday-Thoughts-Motivational-Quotes-Hindi-Inspirational-status

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।