Wednesday Thoughts: अगर जीवन में कुछ पल ऐसे आए जब लगे…

...तुम्हारे पास हिम्मत जुटाने के सिवाय कुछ नही है, तो समझ लो आपने अब तक कुछ नही खोया हैं।

प्रेरणादायक विचार

Wednesday-Thoughts-short motivational Quotes-positive vibes-hindi

 

अगर जीवन में कुछ पल ऐसे आए जब लगे,

तुम्हारे पास हिम्मत जुटाने के सिवाय कुछ नही है,

तो समझ लो आपने अब तक कुछ नही खोया हैं।

 

 

 

 

ये दुनिया का डर नहीं है जो तुझे उड़ने से रोक रहा है,

तू खुद अपने ही नजरिये के पिंजरे में कैद है।

 

 

 

 

किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है, 
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।

 

 

 

यह THOUGHTS भी पढ़े :

Saturday Thoughts : जरुरी नहीं की हर समय जुबान पर,भगवान् का नाम आए…

Friday Thoughts : जीवन की किताबों पर, बेशक नया कवर चढ़ाइये…

Monday Thoughts : जिंदगी मे हम कितने सही और कितने गलत है,

शुक्रवार सुविचार : जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओगे तो….

गुरुवार सुविचार : हम आ जाते हैं बहुत जल्दी दुनियां की बातों में गुरु की बातों में

मंगलवार सुविचार : चार आने…साँस बारह आने … तेरा एहसास

 

Wednesday-Thoughts-short motivational Quotes-positive vibes-hindi

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।