breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

साप्ताहिक समीक्षा : शेयर मार्केट में ऐतिहासिक गिरावट,सेंसेक्स 3474 व निफ्टी 966 अंक नीचे

बैंक निफ्टी में भी -2635 अंको की बड़ी गिरावट, इस हफ्ते सेंसेक्स में 9.6, निफ्टी 9.8, बैंक निफ्टी 10.0, मिडकैप इंडेक्स 11.2, मेटल इंडेक्स इस हफ्ते 14.1,PSU बैंक इंडेक्स 13.4 और IT इंडेक्स में 14.3 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट

Historical Weekly-Fall-in-Stock-Market Sensex-Nifty-Approx-10-Percent-Down
मुंबई (समयधारा), साप्ताहिक समीक्षा : शेयर मार्केट में सबकुछ ऐतिहासिक-पहले गिरावट और फिर जोरदार रिकवरी l
भारतीय शेयर बाजारों में इस हफ्ते जबरदस्त गिरावट का रुख रहा l
अंको के लिहाज से सेंसेक्स जो पिछले सप्ताह 37,577 के स्तर पर था,
इस हफ्ते वह -3474 अंक नीचे यानी 9.6 फीसदी की गिरावट के बाद 34103 पर बंद हुआ l
वही बात करें निफ्टी की तो पिछले सप्ताह 10,989 केस्तर पर था,
इस हफ्ते वह -966 अंक नीचे यानी 9.6 फीसदी की गिरावट के बाद 10023 पर बंद हुआ l
बैंक निफ्टी में भी -2635 अंको की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी l 
कल की ऐतिहासिक रिकवरी के बावजूद भी इस हफ्ते शेयर बाजार जोरदार गिरावट का गवाह रहा l 
शेयर बाजार में कत्लेआम, सेंसेक्स 30000 के नीचे, निफ्टी में ट्रेडिंग बंद 
Historical Weekly-Fall-in-Stock-Market Sensex-Nifty-Approx-10-Percent-Down
इस हफ्ते भर के इंडेक्स पर नजर डाले तो इस हफ्ते सेंसेक्स में 9.6% गिरावट देखने को मिली जबकि,
इस हफ्ते निफ्टी 9.8% गिरा है। वहीं इस हफ्ते बैंक निफ्टी 10% नीचे, मिडकैप इंडेक्स 11.2% गिरा है।
इस हफ्ते मेटल इंडेक्स 14.1% की गिरावट देखने को मिली जबकि PSU बैंक इंडेक्स 13.4% नीचे फिसले।
वहीं इस हफ्ते IT इंडेक्स में 14.3% की गिरा रही l 
कल LOWER CIRCUIT के बाद बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद होने मे कामयाब रहें।
सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 4,714 अंक चढ़कर 34100 के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है,
ऐतिहासिक गिरावट के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 2919 निफ्टी 868अंक नीचे 
जबकि निफ्टी दिन के निचले स्तर 1,400 अंक सुधरकर 10023 के स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं बैंक निफ्टी निचले स्तर से 3,815 अंक की बढ़त लेकर बंद हुआ है।
जोरदार पिटाई के बाद मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी शानदार रिकवरी देखने को मिली।
Historical Weekly-Fall-in-Stock-Market Sensex-Nifty-Approx-10-Percent-Down
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.09 फीसदी और स्म़ॉलकैप इंडेक्स 1.26 फीसदी की ऊछाल लेकर बंद हुए है।
बैंकिंग शेयरों में आज शानदार बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 11.73 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 4.54 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है l 
यस बैंक के रिवाइवल का प्लान रेडी है। RBI के दखल देने के बाद कई बैंक फिलहाल यस बैंक में निवेश करने को तैयार हैं।
भारतीय शेयर बाजार में कोरोना कहर, मार्केट में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी नीचे 
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, इस मामले से जुड़े तीन लोगों ने बताया कि ICICI बैंक, HDFC बैंक,
एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के साथ-साथ राकेश झुनझुनवाला, राधाकृष्ण दमानी और अजीम प्रेमजी ट्रस्ट
यस बैंक में 12,000 करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश करने वाले हैं। इनके मुताबिक, रिजर्व बैंक को जो प्रस्ताव भेजा गया है,
ये लोग मिलकर यस बैंक में 49 फीसदी स्टेक लेंगे। वहीं यस बैंक में SBI की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 45 फीसदी होगी।
Historical Weekly-Fall-in-Stock-Market Sensex-Nifty-Approx-10-Percent-Down
इससे पहले, 
सेंसेक्स 3175 अंक निफ्टी 966 अंक बैंकनिफ्टी 2574 अंक नीचे,(9.20am)
कोरोना के कहर ने भारत में एक जान ले ली l
कल की ऐतिहासिक गिरावट के बाद आज भी बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुलें, सेंसेक्स 30000 के नीचे, निफ्टी में ट्रेडिंग बंद
अब तक कुल 73 से ज्यादा मामले सामने आ गए है l हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में इस महामारी घोषित कर दिया हैl 
पर बात करें शेयर बाजारों की तो शेयर बाजार में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है l आज भी शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है l 
Historical Weekly-Fall-in-Stock-Market Sensex-Nifty-Approx-10-Percent-Down
आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब -2890.73 अंक
यानि-8.82% फीसदी की कमजोरी के साथ 29887.41 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -876.50 अंक
यानि -9.14% फीसदी की गिरावट के साथ 8713.65 के आसपास कारोबार कर रहा है।
इससे पहले,
शेयर बाजार में आज कोरोना ने कोहराम मचा दिया l
शेयर बाजार एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट के साथ हुआ बंद l  शेयर मार्केट आज ऐतिहासिक गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
आज अंकों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। 2 हफ्ते में निफ्टी का 12 लाख करोड़ का M-Cap साफ हो गया है।
आज की गिरावट में BSE का 10 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हो गया।
Historical Weekly-Fall-in-Stock-Market Sensex-Nifty-Approx-10-Percent-Down
सेंसेक्स और बैंक निफ्टी 2 साल के निचले स्तर पर बंद हुए हैं जबकि निफ्टी करीब 3 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है।
वहीं मिडकैप इंडेक्स 39 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है। सभी सेक्टर इंडेक्स 52 हफ्ते के नीचे बंद हुए हैं।
मेटल इंडेक्स 3 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, ऑटो इंडेक्स करीब 6 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स-निफ्टी के सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। INDIA VIX आज 12 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया।  
सेंसेक्स 1685अंक निफ्टी 505 अंक बैंकनिफ्टी 1391 अंक नीचे,(9.51am)
कोरोना के कहर ने बाजार को रुलाया, निवेशकों के करोड़ो-अरबो रुपये स्वाहा l 
भारतीय शेयर बाजार में कोरोना कहर, मार्केट में जोरदार गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी नीचे कारोबार कर रहे हैl 
Historical Weekly-Fall-in-Stock-Market Sensex-Nifty-Approx-10-Percent-Down
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजार कोरोना के कहर से घबरा गए हैं।
कल  Dow 1460 अंक फिसल गया था। Dow कल अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 फीसदी नीचे आ गया था।
Nasdaq और S&P 500 भी 5 फीसदी तक गिरे थे। एशियाई बाजारों में भी कमजोरी नजर आ रही है।
इस बीच SAUDI ARAMCO को प्रोडक्शन बढ़ाने के निर्देश मिलने के बाद क्रूड कीमतों में 4 फीसदी की कमी आई है।
ब्रेंट 36 डॉलर के करीब पहुंच गया है। कंपनी 10 लाख बैरल रोजाना उत्पादन बढ़ा सकती है।
आज सुबह 9.25am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 1745 अंक
यानि 4.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 33,950 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 500 अंक
यानि 4.7 फीसदी की गिरावट के साथ 10960 के आसपास कारोबार कर रहा है।
Historical Weekly-Fall-in-Stock-Market Sensex-Nifty-Approx-10-Percent-Down
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है।
मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवली नजर आ रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
तेल-गैस शेयरों में भी आज भारी गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 5.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 25000 के आसपास आ गया है।
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 4.6 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 4.15 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 3.2 फीसदी,
आईटी इंडेक्स में करीब 5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 6.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में करीब 7 फीसदी,
फार्मा इंडेक्स में 3.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में करीब 6 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
Historical Weekly-Fall-in-Stock-Market Sensex-Nifty-Approx-10-Percent-down
https://www.youtube.com/watch?v=c-Zcax80gEM

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button