breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

सेंसेक्स 114 निफ्टी 40 अंक ऊपर , शेयर बाजार में तेजी

Bank शेयरों में दबाव, बैंक निफ्टी में 105 अंको की गिरावट

share-bazar-volatile sensex-114-nifty-40-point-up banknifty-105-point-down

मुंबई (समयधारा) : Bank शेयरों में दबाव, बैंक निफ्टी में 105 अंको की गिरावट l

सेंसेक्स 114 निफ्टी 40 अंक ऊपर, शेयर बाजार में तेजी l

देश के शेयर बाजारों में आज मिला जुला रुख रहा l ITC, HDFC Bk, TCS की तरफ से तेजी में सबसे ज्यादा योगदान रहा।

मिडकैप 98 अंक चढ़कर 12,763 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में खरीदारी रही। 

सेंसेक्स आज 114.29 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 30,932.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

Nifty आज 39.70 अंक यानी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 9106.25 के पार बंद हुआ है।

हालांकि बैंक निफ्टी 105 अंक गिरकर 17,735 पर बंद हुआ है।

शेयर बाजार में मजबूती का रुख l 

सेंसेक्स 200 अंक निफ्टी 60 अंक ऊपर,  बैंक निफ्टी में भी 267 अंकों की तेजी l

अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है। Dow करीब 370 अंक चढ़कर बंद हुआ था l

एशिया में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। लेकिन SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।

आज सुबह 9.40 am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स SENSEX 175.89 अंक यानी 0.57% फीसदी की तेजी के साथ 30994.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

share-bazar-volatile sensex-114-nifty-40-point-up banknifty-105-point-down

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स NIFTY 53.65 अंक यानी 0.59% फीसदी की तेजी के साथ 9120.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

आज देश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या इस प्रकार है l 

Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases- 112359, COVID 19 : कुल आंकडा 1,12,359 - शातिशाली होता जा रहा है, भारत में कोरोना, महाराष्ट्र-39297,तमिलनाडू-13191, गुजरात-12537, दिल्ली-11,088,राजस्थान-6015, मध्य प्रदेश-5735, और उत्तरप्रदेश-5175
COVID 19 : कुल आंकडा 1,12,359 – शातिशाली होता जा रहा है, भारत में कोरोना, महाराष्ट्र-39297,तमिलनाडू-13191, गुजरात-12537, दिल्ली-11,088,राजस्थान-6015, मध्य प्रदेश-5735, और उत्तरप्रदेश-5175

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

राज्यों में महाराष्ट्र-37,136 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l

भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!! 

share-bazar-volatile sensex-114-nifty-40-point-up banknifty-105-point-down

इसके पीछे तमिलनाडू-12448, गुजरात-12140, दिल्ली-10554,राजस्थान-5845, मध्य प्रदेश-5465, और उत्तरप्रदेश-4926 सहित कई राज्य आते है l  

राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button