breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

LPG Cylinder Price Hike:त्यौहारों से पहले और महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर,जानें नया रेट

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आज फिर से कटौती की गई(Commercial LPG Cylinder price slash)है और घरेलू गैस सिलेंडर महंगा(Domestic LPG Cylinder price hike) हो गया है।

नई दिल्ली:LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50-आम जनता पर आज फिर से महंगाई की मार पड़ी है। त्यौहारों का मौसम शुरू होने को है और सरकारी तेल कंपनियों ने आज,बुधवार 6जुलाई 2022 को फिर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए(LPG-Cylinder-price-increase)है।

हालांकि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

बल्कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में आज फिर से कटौती की गई(Commercial LPG Cylinder price slash)है और घरेलू गैस सिलेंडर महंगा हो गया(Domestic LPG Cylinder price hike)है।

आपको बता दें कि सरकार ने बीते दिनों ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की थी और इससे उम्मीद की जा रही थी कि आम जनता के रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी कटौती होगी,

लेकिन इसका उल्ट आज घरेलू गैस सिलेंडर(LPG) की कीमतों में फिर से इजाफा कर दिया गया(LPG-Cylinder-price-hike)है।

आज,बुधवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की वृद्धि कर दी गई(LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50)है।

जिसका नतीजा यह है कि अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है।

जी हां, अब दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर और ज्यादा महंगा हो गया है। आज से इसकी कीमत 1053 रुपये हो गई(LPG Gas Cylinder rate in Delhi Rs 1053)है।

इंडियन ऑयल के ताजा अपडेट के मुताबिक, नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एक सिलेंडर पर अब आपको 50 रुपये ज्यादा देने(LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50)होंगे।

दिल्ली में अब एक 14 किलो के सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये हो गई है।

आम आदमी की बर्बादी की कगार! LPG के बाद CNG और PNG के बढ़े दामों का वार

हालांकि ऐसा पहली बार है कि घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े(Rasoi Gas cylinder mehnga hua) हैं और कमर्शियल के दाम घटे हैं।

कर्मशियल सिलेंडर पर जहां अभी 1 तारीख को 198 रुपए घटाए थे, वहीं, आज फिर इसमें लगभग नौ रुपये की कटौती हुई है।

दिल्ली में एक 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत(Commercial LPG Gas Cylinder price)अबू 2,012 रुपये हो गई है। इसके पहले इसकी कीमत 2,022 रुपये थी।

LPG सिलेंडर की नई कीमतें (LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50-today)आज यानि 6 जुलाई, 2022 से दिल्ली में लागू हो चुकी हैं।

 

 

CNG-PNG Price Hike:हाय महंगाई! ट्रैवल करना,खाना बनाना हुआ और महंगा,LPG के बाद अब बढ़ गए CNG-PNG के भी दाम

 

 

 

 

 

 

 

जानें घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों के लेटेस्ट दाम-Domestic-LPG-Gas-price-latest-rate

14.2 किलोग्राम

दिल्ली- 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता- 1,079 रुपये

मुंबई- 1,052 रुपये

चेन्नई- 1,068 रुपये

19 किलोग्राम

दिल्ली- 2,012 रुपये प्रति सिलेंडर

कोलकाता- 2,132 रुपये

मुंबई- 1,972 रुपये

चेन्नई- 2,177 रुपये

uonhl3og

बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder price slash)में यह दो महीनों में तीसरी कटौती है। इसके पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर 1 जून से सस्ता हो गया था।

कमर्शियल एलपीजी के दाम तब 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटाए गए थे। फिर, 1 जुलाई, 2022 को इसमें 198 रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद से अभी हल्की सी कटौती आई है।

 

 

महंगाई का ढाईसौ प्रहार, LPG गैस सिलिंडर के दाम 250 रुपये बढ़े

 

 

LPG-Cylinder-price-hike-by-Rs-50-

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button