breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें

Breaking विपक्ष के वॉकआउट के बीच नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल किया

बिहार विधानसभा में वोटिंग से पहले विपक्ष ने वॉकआउट किया, नीतीश कुमार के पक्ष में 129 वोट.

Bihar CM Nitish Kumar’s government wins Floor test 129 MLAs support  opposition walked out from State Assembly. JDU-Tejashwi-Yadav RJD Lalu

नई दिल्ली:– आखिरकार नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया l

बिहार विधानसभा में वोटिंग से पहले विपक्ष ने वाकआउट किया l नीतीश कुमार के पक्ष में 129 वोट l 

इससे पहले,

बिहार(Bihar)में सियासी तूफान उफान पर है।

एक बार फिर पाला बदलने वाले नीतीश कुमार(Nitish Kumar)नित एनडीए(NDA) गठबंधन सरकार का आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना(Bihar-Floor-Test-today)है।

नीतीश कुमार ने एक बार फिर भाजपा(BJP नेतृत्व वाली एनडीए(NDA)गठबंधन के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली है लेकिन आज सोमवार, 12 फरवरी को नीतीश कुमार की अग्निपरीक्षा(Bihar-Floor-Test-today-for-Nitish-Kumar-JDU)है।

चूंकि आज नीतीश कुमार नेतृत्व की एनडीए सरकार का बिहार विधानसभा(Bihar Assembly) में फ्लोर टेस्ट है। विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएंगी।

जहां नीतीश कुमार अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के सभी विधायकों की बाड़ाबंदी करने में लगे है तो वहीं,अब विपक्षी महागठबंधन(Mahagathbandhan)में शामिल मुख्य पार्टी आरजेडी(RJD) जिसके मुखिया तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) है और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav)है,ने भी अपने-अपने विधायकों की घेराबंदी कर दी है।

बिहार विधानसभा फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा,जेडी(यू) सहित एनडीए गठबंधन ने अपने-अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी कर दिया है तो राष्ट्रीय जनता दल,कांग्रेस ने भी अपने-अपने विधायकों की उपस्थिति के लिए व्हिप जारी कर दिया(Bihar CM Nitish Kumar’s government wins Floor test 129 MLAs support  opposition walked out from State Assembly. JDU-Tejashwi-Yadav RJD Lalu)है।

हालांकि फ्लोर टेस्ट(Floor Test)से पहले दोनों ओर से शह-मात का खेल जारी है। कई जेडीयू विधायकों के लापता होने की खबर है। तो वहीं, खबर आई कि देर रात बिहार पुलिस तेजस्वी यादव के घर पहुंची।

राजद समर्थक पटना में तेजस्वी यादव के आवास के बाहर एकत्र हुए और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए, जिन्होंने उस आवास को घेर लिया जहां राजद(RJD)विधायक रह रहे हैं।

बिहार विधानसभा में आज होने वाले शक्ति परीक्षण से पहले नवादा में जदयू विधायक संजीव सिंह को हिरासत में लिया गया है।

सोमवार को होने वाले महत्वपूर्ण फ्लोर टेस्ट से पहले, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडी (यू)) विश्वास मत के दौरान जीत हासिल करने में निश्चितता व्यक्त करते हुए आत्मविश्वास बढ़ा रही(Bihar-Floor-Test-today-for-Nitish-Kumar-JDU-Tejashwi-Yadav)है।

यह दावा पार्टी के राजद के साथ गठबंधन से अलग होने और बाद में भाजपा के साथ नई सरकार बनाने के दो सप्ताह बाद आया है।

नीतीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है।

जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने पुष्टि की, ‘सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमें बहुमत मिलेगा और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।’

#Bihar Breaking-नीतीश कुमार की राज्यपाल से मुलाकात, मांझी का बयान ‘खेला होबे’

हालांकि बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड को चिंता का सामना करना पड़ा क्योंकि उसके तीन विधायक एक बार फिर रविवार शाम को पटना में आयोजित विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए।

यह अनुपस्थिति शनिवार को मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर पिछली लंच बैठक में छह विधायकों के शामिल नहीं होने के बाद हुई।

Bihar CM Nitish Kumar’s government wins Floor test 129 MLAs support  opposition walked out from State Assembly. JDU-Tejashwi-Yadav RJD Lalu

अनुपस्थित जेडीयू विधायकों में रूपौली विधायक और पूर्व मंत्री बीमा भारती, सुरसंड विधायक दिलीप रे (पूर्व में राष्ट्रीय जनता दल के साथ) और बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार शामिल थे।

बिहार में सियासी माहौल चरम पर है। जेडीयू और आरजेडी के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है। 

बिहार में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज है। एनडीए और महागठबंधन के बीच शह-मात का खेल जारी है। दोनों ही गठबंधनों की तरफ से अपने-अपने विधायकों को साधने का प्रयास जारी(Bihar-Floor-Test-today-for-Nitish-Kumar-JDU-Tejashwi-Yadav)है।

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में आज फ्लोर टेस्ट होना है। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को अपनी सरकार को बचाने के लिए 122 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।

हालांकि उन्होंने राज्यपाल के सामने 128 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।  

लेकिन पिछले कुछ दिनों में इस बात की आशंका जतायी जा रही है कि जदयू और बीजेपी के कुछ विधायक विद्रोह कर सकते (Bihar-Floor-Test-today-for-Nitish-Kumar-JDU-Tejashwi-Yadav)हैं।

साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगायी जा रही है।

 

 

क्या है बिहार विधानसभा का गणित?

बिहार विधानसभा में 243 सदस्य हैं। सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 122 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। विधानसभा में राजद सबसे बड़ी दल है। राजद के पास 79 विधायक हैं।

वहीं बीजेपी के 78 विधायक हैं। जदयू के 45, कांग्रेस के 19, भाकपा माले के 12, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)  के 4, सीपीआई के 2, सीपीआई (एम) के 2, एआईएमआईएम के 1 और एक निर्दलीय विधायक(Bihar-Floor-Test-today-for-Nitish-Kumar-JDU-Tejashwi-Yadav)हैं।

एनडीए का दावा है कि जदयू, बीजेपी, हम और निर्दलीय विधायक के समर्थन के साथ हमारे पास 128 विधायकों का समर्थन हासिल है जो बहुमत से 5 अधिक है। वहीं विपक्षी दल विधानसभा में ‘खेला’ होने की बात कह रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष पर सबकी नजर

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि बिहार विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ एक दिन बाद अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के दौरान राजद सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का डटकर मुकाबला करेगा।

राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य मनोज झा ने विधायकों से अपील की है कि वे विश्वास मत के दौरान अपनी अंतरात्मा की आवाज के अनुरूप मतदान करें।  राजद ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने से उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में असंतोष पैदा हो गया है।

Bihar CM Nitish Kumar’s government wins Floor test 129 MLAs support  opposition walked out from State Assembly. JDU-Tejashwi-Yadav RJD Lalu

विधानसभा अध्यक्ष करेंगे ‘खेला’?
बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बुधवार को नाराजगी जाहिर करते हुये यह स्पष्ट कर दिया कि वह 12 फरवरी को बजट सत्र शुरू होने से पहले अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे ।

प्रदेश की नवगठित राजग सरकार ने चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है ।

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता ने जोर देकर कहा था कि वह 12 फरवरी को बजट सत्र शुरू होने से पहले त्यागपत्र नहीं(Bihar-Floor-Test-today-for-Nitish-Kumar-JDU-Tejashwi-Yadav)देंगे।

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस्तीफा नहीं देने जा रहा हूं। मैं 12 फरवरी को विधानसभा में रहूंगा और नियमों के मुताबिक सदन की कार्यवाही चलाऊंगा।”

जदयू विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे कुछ विधायक
जदयू विधायक दल की रविवार को भी एक बार फिर बैठक हुई।  बैठक खत्म होने के बाद मंत्री विजय चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कल हम लोग फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं।
लेकिन उससे पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे हमारे पास बहुमत है। वहीं उनसे जब पूछा गया कि जदयू के कई विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए इस पर उन्होंने कहा कि सिर्फ दो-तीन विधायक की बैठक में शामिल नहीं हुए किसी कारण से। लेकिन सोमवार को वो सदन में मौजूद रहेंगे। 

“ना छेड़ो हमें, हम सताए हुए हैं…”
विधायकों के पलटी मारने को लेकर बिहार की राजनीति में लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। दोनों ही तरफ से कहा जा रहा है कि दूसरे पक्ष के कई विधायक उनके संपर्क में हैं।

जदयू के नेताओं की तरफ से किए गए दावों के बाद राजद की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया जिसमें तेजस्वी यादव रात के समय अपने विधायकों के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं।

इस दौरान  तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ  “ना छेड़ो हमें, हम सताए हुए हैं।।। गाना गा रहे हैं। “

Bihar CM Nitish Kumar’s government wins Floor test 129 MLAs support  opposition walked out from State Assembly. JDU-Tejashwi-Yadav RJD Lalu

पटना पहुंचे कांग्रेस और बीजेपी के विधायक
पार्टी विधायकों में टूट की आशंका के बाद कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया था। अब ये विधायक वापस पटना पहुंच गए हैं।
वहीं बीजेपी के विधायक भी बोध गया में थे जहां से उन्हें पटना लाया गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस के 16 विधायक ही हैदराबाद गए थे। 3 विधायक बिहार में ही थे।
वहीं बीजेपी के कुछ विधायकों को लेकर अटकले लगायी जा रही है हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। 
(इनपुट एजेंसी से भी)
Bihar CM Nitish Kumar’s government wins Floor test 129 MLAs support  opposition walked out from State Assembly. JDU-Tejashwi-Yadav RJD Lalu

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button