breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

SBI,Axis Bank ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से देना होगा ज्यादा चार्ज

अगर आप एक्सिस बैंक (Axis Bank) व स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India-SBI) के ग्राहक हैं, यानी इन बैंकों में  आपका अकाउंट हैं तो आपके लिए यह बुरी खबर बेहद जरूरी है.

SBI Axis Bank give big blow to customers know everything

नई दिल्ली (समयधारा) : देश के दो सबसे बड़े बैंकों ने अपने-अपने ग्राहकों  को आज से बड़ा झटका देने की शुरुआत कर दी है l 

अगर आप एक्सिस बैंक (Axis Bank) व स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (State Bank of India-SBI) के ग्राहक हैं,

यानी इन बैंकों में  आपका अकाउंट हैं तो आपके लिए यह बुरी खबर बेहद जरूरी है।

Axis Bank ने बैंक  1 जुलाई 2021 से कुछ नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

1 जुलाई से अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

आज से आपको SMS अलर्ट सर्विस (SMS Alert Service) पर पहले के मुकाबले अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे। 

बैंक ने SMS अलर्ट पर लगने वाले शुल्क में इजाफा कर दिया है।

SBI Axis Bank give big blow to customers know everything, SBI,Axis Bank ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से देना होगा ज्यादा चार्ज, india news
1जुलाई से नए नियम लागू

1 July से बदल जायेंगे यह नियम, SBI-रसोई गैस सहित कई बदलाव आपकी जेब पर खुलेआम डालेंगे डाका

एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इस वक्त चुनिंदा वैल्यू एडेड सर्विसेज अलर्ट के लिए सब्सक्रिप्शन बेसिस पर वैल्यू एडेड SMS फीस 5 रुपये प्रतिमाह है।

SBI Axis Bank give big blow to customers know everything

महान अभिनेता दिलीप कुमार हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती,सांस लेने में तकलीफ

1 जुलाई 2021 से बैंक हर SMS अलर्ट के लिए 25 पैसे और मैक्सिमम 25 रुपये प्रति महीने चार्ज करेगा।

इसमें ग्राहकों के लिए राहत की बात ये है कि प्रमोशनल और ट्रांजैक्शन अथेंटिकेशन के लिए भेजे जाने वाले OTP को शामिल नहीं किया गया है।

from 1st july rules will change sbi atm lpg gas cylinder canera bank ifsc code income tax etc, 1 July से बदल जायेंगे यह नियम, SBI-रसोई गैस सहित कई बदलाव आपकी जेब पर खुलेआम डालेंगे डाका
1 July से बदल जायेंगे यह नियम, SBI-रसोई गैस सहित कई बदलाव आपकी जेब पर खुलेआम डालेंगे डाका

SBI ग्राहक अब एक दिन में निकाल सकेंगे 25,000 रु, जानें कैश निकालने के नए नियम

बता दें कि SMS चार्जेस (SMS Charges) में बढ़ोतरी का फैसला टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (telecom regulatory authority) ट्राई की तरफ से शुरू की गई नई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया है।

एक्सिस बैंक की तरफ से पहले हर महीने 5 पैसे प्रति मैसेज चार्ज लिया जा रहा था, लेकिन नए नियम के लागू होने के बाद ये 25 पैसे प्रति मैसेज हो जाएगा।

New Rules: 1जुलाई से बदल रहे है ये नियम,आपकी जेब पर डालेंगे असर,जानें सबकुछ

इससे पहले भी मई महीने में बैंक ने कई बड़े बदलाव किये थे l 

मई महीने में बैंक ने मिनिमम बैलेंस, अकाउंट से कैश निकालने जैसे कई नियमों में बदलाव किया था।

एक्सिस बैंक ने न्यूनतम एवरेज बैलेंस की लिमिट को बढ़ा दिया था। SBI Axis Bank give big blow to customers know everything

SBI ग्राहकों को चेतावनी! आपकी इस गलती पर बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

from 1st july rules will change sbi atm lpg gas cylinder canera bank ifsc code income tax etc, 1 July से बदल जायेंगे यह नियम, SBI-रसोई गैस सहित कई बदलाव आपकी जेब पर खुलेआम डालेंगे डाका
1 July से बदल जायेंगे यह नियम, SBI-रसोई गैस सहित कई बदलाव आपकी जेब पर खुलेआम डालेंगे डाका

बैंक के ईजी सेविंग्स स्कीम्स वाले अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी थी।

वहीं, अर्बन और रूरल एरिया में प्राइम और लिबर्टी सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता 15000 रुपये से बढ़ाकर 25000 कर दी थी।

दूसरी तरफ SBI के भी कई नियम 1 जुलाई 2021 से बदल गए है 

देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (SBI) अपने एटीएम से पैसा निकालने,

बैंक ब्रांच से पैसा निकालनेऔर चेकबुक को लेकर नियमों में बदलाव करने वाला है।

ये नये नियम अगले महीने से 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे। SBI Axis Bank give big blow to customers know everything

एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट  (BSBD) खाताधारकों के लिए हर महीने चार मुफ्त नकद निकासी उपलब्ध होगी,

जिसमें एटीएम और बैंक शाखाएं शामिल हैं। बैंक फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज करेगा।

नकद निकासी पर शुल्क होम ब्रांच और एटीएम और गैर-एसबीआई एटीएम पर लागू होगा।

1. एसबीआई BSBD अकाउंट होल्डर्स को एक फाइनेंशियर ईयर में 10 चेक की कॉपी मिलती है। अब 10 चेक वाली चेकबुक पर चार्जेंस देने होंगे। 10 चेक के पत्तों के लिए बैंक 40 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।

2. 25 चेक लीव के लिए बैंक 75 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।

3. इमरजेंसी चेक बुक पर 10 पत्तों के लिए 50 रुपये और जीएसटी लगेगा।

from 1st july rules will change sbi atm lpg gas cylinder canera bank ifsc code income tax etc

SBI Axis Bank give big blow to customers know everything

4. वरिष्ठ नागरिकों को चेक बुक पर नए सेवा शुल्क से छूट दी जाएगी।

5. बैंक बीबीएसडी खाताधारकों द्वारा घर और अपनी या अन्य बैंक ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क नहीं होगा।

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button