breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया
Trending

आ गया भारत का पहला सोशल मीडिया एप Elyments,तो FB,whatsapp को है चैलेंज?

उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने स्वदेसी सुपर एप एलीमेंट्स को लॉन्च करते हुए देशवासियों से आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने का आह्वान किया...

Elyments-India’s  first social media app launched

नई दिल्ली:भारत का पहला सोशल मीडिया एप एलीमेंट्स (Elyments)लॉन्च हो गया है। रविवार को उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने इस देसी सोशल मीडिया एप एलीमेंट्स (Elyments) को लॉन्च किया।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने बीते हफ्ते ही 59 चाइनीज एप्स को देश में बैन किया 

है,जिनमें TikTok, Helo, Share it, UC browser और Cam Scanner प्रमुख है। इसके बाद से देसी एप डाउनलोड्स में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

TikTok के बैन होने से देसी एप चिंगारी (Chingari) की तो निकल ही पड़ी है। इसके सबसे ज्यादा डाउनलोड्स हो रहे है। टिकटॉक  बैन होने के बाद चिंगारी को 1.5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

अब ऐसे में देश के सबसे पहले सोशल मीडिया एप एलीमेंट्स (Elyments) की लॉन्चिंग से भारतीय यूजर्स को Facebook और Whatsapp के अलावा इस देसी एप (Elyments) से भी फ्री चैटिंग,ऑडियो-वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी।

अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या देसी एप एलीमेंट्स Facebook और Whatsapp को चैलेंज दे सकेगा।

 Elyments-India's first social media app launched for making audio-video call and chats,challenge for FB-whatsapp

गौरतलब है कि रविवार को उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने स्वदेसी सुपर एप एलीमेंट्स (Elyments) को लॉन्च (Elyments-India’s  first social media app launched)करते हुए देशवासियों से आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने लोकल इंडिया को ग्लोबल इंडिया में बदलने में हेल्प करने की अपील की।

उन्होंने आगे कहा कि इस आह्वान का लक्ष्य संरक्षणवाद या अलगाववाद को बढ़ावा देना नहीं बल्कि प्रगतिशील विकास की रणनीति को अपनाना है।

उपरा​ष्ट्रपति नायडू ने बताया कि 1000 से अधिक आईटी प्रोफेशनल्स (IT Professionals) जोकि श्री श्री रविशंकर की संस्था ‘Art of Living’ के वॉलंटियर्स भी है, ने Elyments एप को डेवलप किया है।

एलीमेंट्स (Elyments) एप 8 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा।

दुनियाभर में इसे गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और Apple एप स्टोर्स से डाउनलोड किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि Elyments एप के 2 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इसमें यूजर्स का डाटा देश में ही सिक्योर रहेगा और किसी थर्ड पार्टी के साथ नहीं शेयर किया जाएगा।

बकौल ANI रिपोर्ट, लॉन्चिंग से पहले Elyments एप को कई महीनों तक कई यूजर्स के बीच टेस्ट किया गया है।

 

Elyments-India’s  first social media app launched

Elyments एप के फीचर्स

-जहां तक फीचर्स की बात है तो एलीमेंट्स (Elyments) एप में फ्री ऑडियो-वीडियो कॉल के साथ-साथ प्राइवेट चैटिंग की सुविधा भी है।

-इतना ही नहीं, यूजर्स Elyments पे के द्वारा सिक्योर पेमेंट भी कर सकेंगे।

-इंडियन ब्रैंड्स को बढ़ावा देने के लिए एलीमेंट्स एप में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की भी सुविधा प्रदान की गई है, ताकि लोग लोकल प्रॉडक्ट खरीद सकें।

-इतना ही नहीं, एप डेवलपर्स ने डिजिटली लॉन्च कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस एप की मदद से लोग पूरी दुनिया के साथ कनेक्ट हो सकते है।

Elyments एप कुछ पब्लिक प्रोफाइल्स भी उपलब्ध होंगी, जिन्हें यूजर्स फॉलो या सब्सक्राइब कर सकेंगे।

-एलीमेंट्स (Elyments) एप में आगे चलकर लोकल वॉयस कमांड का फीचर भी जोड़ा जाएगा।

 

 

पीएम मोदी ने इंडियन एप्स पर दिया जोर

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को देशवासियों को डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर इनोवेशन चैलेंज दिया,जिसका मकसद देश में बने एप्स को बढ़ावा देना है।

इस चैलेंज में देसी एप बनाकर 20लाख रुपये जीतने का मौका दिया जा रहा है।

भारत सरकार ने भारतीय कंपनियों से देसी एप बनाने पर फोकस करने की अपील की है ताकि डॉमेस्टिक एप स्पेस को स्ट्रॉन्ग स्पेस मिल सकें।

 

Elyments-India’s  first social media app launched

 

 

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button