breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

क्या आपने भी Apply किया है LIC का IPO..? ऐसे चेक करें आपको शेयर मिले या नहीं

देश के सबसे बड़े आईपीओ(IPO) लाइफ इन्सोरेंस कारपोरेशन (life insurance corporation-LIC) का आज Allotment हो सकता है l

how to check life insurance corporation LIC ipo allotment status 

मुंबई (समयधारा) : देश के सबसे बड़े आईपीओ(IPO) लाइफ इन्सोरेंस कारपोरेशन (life insurance corporation-LIC) का आज वितरण (Allotment ) हो सकता है l

6 दिन के सब्सक्रिप्शन के बाद इसका आईपीओ 9 मई को बंद हुआ था l अगर आप ने भी इसका आईपीओ भरा है इस शेयर में निवेश के लिए आवेदन दिया है l

तो आप आज BSE की वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते है कि आपको शेयर मिले है या नहीं l 

लेकिन यहाँ भी एक असमंजस की स्थिति है अगर आपको  Allotment Status नजर नहीं आ रहा है तो क्या..?

घबराएँ नहीं इसका मतलब एक दम साफ़ है अभी तक LIC के शेयरों का allotment नहीं हुआ है l 

Highlights RRvsDC – दिल्ली ने जीत के साथ प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा

आपको स्टेटस चेक करने के लिए पहले BSEINDIA.COM पर जाना होगा और वहां पर जाकर INVESTORS पर जाकर एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना होगा l

how to check life insurance corporation LIC ipo allotment status 

उसका URL हम यहाँ आपको शेयर कर रहे है l  https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx

इस यूआरएल को आप क्लिक करेंगे तो यह आपको डायरेक्ट LIC के आईपीओ Allotment Status  पेज पर ले जाएगा l 

जहाँ आपको पहले इक्विटी को सेलेक्ट करना है फिर ISSUE NAME में जाकर LIFE INSURANCE COROPORATION को  क्लिक करना है l 

इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर या अपना पैन कार्ड नंबर डालकर चेक करना है की आपको share Allot हुए है की नहीं l 

अब बैंक या पोस्ट ऑफिस में 20 लाख रुपये से ज्यादा निकालने-जमा करने पर Aadhaar/PAN अनिवार्य

अब आगे क्या अगर आपको शेयर नहीं मिले है तो आपकी अकाउंट में आपकी आईपीओ की जमा की हुए राशि 16 मई से पहले आ जाएगी l 

यह शेयर स्टॉक एक्सचेंज में 17 मई को लिस्ट होगा l यानी 17 मई को इस शेयर की लिस्टिंग होगी l 

इस शेयर को निवेशकों सहित इस कंपनी में काम करनेवालों का भी भरपूर साथ मिला l यह शेयर 6.1 गुना सब्सक्राइब हुआ l how to check life insurance corporation LIC ipo allotment status 

इस शेयर में कुल 60 फीसदी पालिसी होल्डर के लिए एप्लीकेशन थी l

Thursday thoughts: “अपनी ज़िन्दगी को कभी मत कोसना क्योंकि,

वही कंपनी के कर्मचारियों ने भी इसमें निवेश के लिए कई गुना ज्यादा आवेदन किया l इस वजह से जो एम्प्लोयी  कोटा था वह 4.4 गुना सब्सक्राइब हुआ l 

चलियें हम इस शेयर की अच्छी लिस्टिंग की कामना करते है और सभी निवेशकों को All The Best कहते है l 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button