breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights SRHvRR : मनीष पांडे के 8 गगनचुंबी छक्कों से हैदराबाद की 8 विकेट से शानदार जीत

हैदराबाद ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.  राजस्थान रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनायें. जवाब में सनराइजर्स  हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को पा लिया. मनीष पांडे को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला.

ipl-13-highlights sunrisers-hyderabad-beat-rajasthan-royals-by-8-wicket man-of-the-match-manish-pandey

दुबई (समयधारा) : आईपीएल के 40वें मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया l 

हैदराबाद ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l  राजस्थान रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनायें l 

जवाब में सनराइजर्स  हैदराबाद ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को पा लिया l मनीष पांडे को मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मिला l 

इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने अपनी प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को जिंदा रखा है l

पॉइंट्स टेबल में अब भी दिल्ली पहले स्थान पर काबिज है l

दुसरे स्थान पर बैंगलोर तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर KKR की टीम है l 

मैच की शुरुआत में टॉस जीत हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l 

ipl-13-highlights sunrisers-hyderabad-beat-rajasthan-royals-by-8-wicket man-of-the-match-manish-pandey

सनराइजर्स हैदराबाद की अनुशासित गेंदबाजी के सामने राजस्थान रॉयल्स का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया

और उसने 6 विकेट पर 154 रन बनाए। रॉयल्स के अधिकतर बल्लेबाजों ने क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद अपना विकेट गंवाया।

उसकी तरफ से संजू सैमसन (26 गेंदों पर 36) ने सर्वाधिक रन बनाए जबकि बेन स्टोक्स ने 32 गेंदों पर 30 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली।

वर्तमान सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे जैसन होल्डर ने सनराइजर्स की तरफ से 33 रन देकर तीन विकेट लिए

जबकि राशिद (20 रन देकर एक) और विजय शंकर (तीन ओवर में 15 रन, एक विकेट) ने कसी गेंदबाजी की।

रोबिन उथप्पा (13 गेंदों पर 19) अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन बेमतलब का रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए।

ipl-13-highlights sunrisers-hyderabad-beat-rajasthan-royals-by-8-wicket man-of-the-match-manish-pandey

दूसरे सलामी बल्लेबाज स्टोक्स की टाइमिंग सही नहीं थी और उनके संघर्ष को देखकर लग रहा था कि

वह पारी का आगाज करने का लुत्फ नहीं उठा रहे हैं। भाग्य जरूर स्टोक्स का पूरा साथ दे रहा था।

दो बार हवा में लहराता उनका शॉट क्षेत्ररक्षक की पहुंच से थोड़ा आगे गिर गया,

जबकि एक बार विजय शंकर ने उनका हाथ में आया कैच छोड़ा। आखिर में राशिद खान ने ही उन्हें लेग ब्रेक पर बोल्ड किया।

सैमसन और स्टोक्स के एक ही स्कोर पर आउट होने के बाद जोस बटलर (12 गेंदों पर नौ) पर निगाहें टिकी थी

लेकिन वह भी किसी समय सहज नहीं दिखे। शंकर ने उन्हें पॉइंट पर कैच आउट कराया।

ipl-13-highlights sunrisers-hyderabad-beat-rajasthan-royals-by-8-wicket man-of-the-match-manish-pandey

होल्डर ने 19वें ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ (15 गेंदों पर 19) और रियान पराग (12 गेंदों पर 20) को सीमा रेखा पर कैच करवाया।

जोफ्रा आर्चर ने आखिर में सात गेंदों पर कीमती 16 रन बनाए जिसमें नटराजन की आखिरी गेंद पर लगाया गया छक्का भी शामिल है।

सनराइजर्स हैदराबाद की अनुशासित गेंदबाजी के सामने राजस्थान रॉयल्स का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया

और उसने 6 विकेट पर 154 रन बनाए। रॉयल्स के अधिकतर बल्लेबाजों ने क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद अपना विकेट गंवाया।

उसकी तरफ से संजू सैमसन (26 गेंदों पर 36) ने सर्वाधिक रन बनाए जबकि बेन स्टोक्स ने 32 गेंदों पर 30 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली।

ipl-13-highlights sunrisers-hyderabad-beat-rajasthan-royals-by-8-wicket man-of-the-match-manish-pandey

वर्तमान सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे जैसन होल्डर ने सनराइजर्स की तरफ से 33 रन देकर तीन विकेट लिए

जबकि राशिद (20 रन देकर एक) और विजय शंकर (तीन ओवर में 15 रन, एक विकेट) ने कसी गेंदबाजी की।

155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआती झटके लगे और जोफ्रा आर्चर ने दोनों ओपनरों को चलता करते हुए

राजस्थान को धांसू शुरुआत दिलाई। पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर डेविड वॉर्नर 4 रन के निजी स्कोर पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हुए तो

जॉनी बेयरस्टो उनके अगले, जबकि पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्होंने 10 रन बनाए।

इसके बाद मनीष पांडे और विजय शंकर ने मोर्चा संभाला। मनीष पांडे ने छठा ओवर करने आए कार्तिक त्यागी को

एक ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम को 50 रनों के पार पहुंचा दिया।

इसके बाद 9वें ओवर में श्रेयस गोपाल का सिंगल लेकर महज 28 गेंदों में आईपीएल-2020 में अपनी तीसरी हाफ सेंचुरी पूरी की।

दूसरे छोर पर विजय शंकर ने भी लय पकड़ ली और श्रेयस गोपाल को दो लगातार चौके मारते हुए हाथ खोले।

मनीष पांडे अलग ही अंदाज में बैटिंग करते दिखे। उन्होंने चौके से अधिक छक्के लगाए।

इस पारी में उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। श्रेयस गोपाल से लेकर अंकित राजपूत तक पर खूब रन बटोरे।

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 140 रन जोड़ते हुए हैदराबाद को जीत दिला दी।

ipl-13-highlights sunrisers-hyderabad-beat-rajasthan-royals-by-8-wicket man-of-the-match-manish-pandey

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button