breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

IPL 2021-दिल्ली ने राजस्थान को जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य दिया, वही चेन्नई ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

राजस्थान ने टॉस जीत पहले दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए बुलाया, मैन ऑफ द मैच - ब्रावो, बैंगलोर 156/6 चेन्नई 157/4

indian premier league 2021 live news updates in hindi ipl 14 

 अबू धाबी/शारजाह (समयधारा) :  आईपीएल(IPL) 2021 के 36वें मुकाबले में दिल्ली और राजस्थान का मुकाबला जारी है l

राजस्थान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l DELHI के 4 खिलाड़ी आउट हो गए है l और उसने 15 ओवर में 104 रन बना लिए है l

वही पिछले मुकाबले आईपीएल 2021 के 35वें मुकाबलें में चेन्नई ने RCB को 6 विकेट से हराया l

यहाँ भी चेन्नई ने टॉस जीत कर दिल्ली की तरह ही गेंदबाजी का फैसला किया था l

Highlights KKRvsMI : कोलकाता ने मुंबई को 7 विकेट से मात दी

बैंगलोर को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद वह बड़ा स्कोर खडा नहीं कर पाए और उसने निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बनाएं l

जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवर में मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया l चेन्नई के ब्रावों को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिला l

मैच की शुरुआत में बैंगलोर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया l indian premier league 2021 live news updates in hindi ipl 14 

Highlights DCvSRH : दिल्ली ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पदिक्कल ने पहले विकेट के लिए 111 रन की बेहतरीन साझेदारी की l

13.2 ओवर में कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद बैंगलोर की टीम लड़खड़ा गयी और बाद के 6.4 ओवर में वह मात्र 45 रन ही बना सकी l

अगर यहाँ 20 30 रन और ज्यादा बन गए होते तो मैच का नतीजा शायद कुछ और होता l

चेन्नई के भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पायें पर कप्तान धोनी और सुरेश रैना ने मैच को पूरी तरह से चेन्नई की तरफ मोड़ दिया l

Highlights RRvsPBKS : अंतिम ओवर में कार्तिक का कमाल सिर्फ 1 रन 2 विकेट

शानदार फॉर्म में चल रहे ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, फाल डू प्लेस्सी और अंबाती रायडू ने छोटी छोटी पर महत्वपूर्ण पारियां खेलीl 

Highlights KKRvsRCB : कोलकाता ने बैंगलोर को बुरी तरह से रोंदा

indian premier league 2021 live news updates in hindi ipl 14 

अब आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर है अगले कुछ मैच हर टीम के लीये महत्वपूर्ण है l

अगर आज दिल्ली मैच जीत जाती है तो वह प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम होगी l

चेन्नई को भी क्वालीफाई करने के लिए बस एक जीत की दरकरार हैl  

अब विराट कोहली ने की RCB की कप्तानी छोड़ने की घोषणा,IPL2021 है बतौर कप्तान आखिरी सीजन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button