breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार मजबूती के साथ कर रहे है कारोबार

सेंसेक्स 111 अंक निफ्टी 37 अंक बैंकनिफ्टी 266 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.40am)

stock market trading high share bazar uper ki aur  sensex nifty bank nifty me teji

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज फिर तेजी का रुख है l

सेंसेक्स 111 अंक निफ्टी 37 अंक बैंकनिफ्टी 266 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l

आज सुबह 9.20 am पर BSE का 30 शेयरों वल्ला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 145.80 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 52844.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं NSE का 50 शेयरों वल्ला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 49.50  अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 15840 के स्तर पर नजर आ रहा है।

दूसरी तरफ कल रिलायंस की AGM में कई अहम् घोषणाएं हुई जिसमे से एक Smart Phone को लेकर हुई l

जियो और गूगल ने  सबसे तेज आम भारतीय का स्मार्टफोन उतारा। 

मुकेश अंबानी का वादा दुनिया में सबसे सस्ता जियो फोन नेक्सट होगा। गणेश चतुर्थी यानि 10 सितंबर से ग्राहक को मिलेगा।

stock market trading high share bazar uper ki aur  sensex nifty bank nifty me teji

वैश्विक बाजार (Global Market)

विदेशी बाजारों से शानदार संकेतो ने बाजार में जोश भरने का काम किया।

US में  Infrastructure Deal पर सहमति बनने से रिकॉर्ड ऊंचाई पर  S&P 500 बंद हुआ।

वहीं Dow में 300 प्वाइंट से ज्यादा का उछालदिखा । एशियाई बाजारों की भी मजबूती के साथ शुरुआत हो रही है।

SGX Nifty 30 प्वाइंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

FUTURES AND OPTIONS में आज से 4 नई कंपनियां शामिल होंगी।

INDIAN HOTEL, ABFRL, COROMANDEL INTERNATIONAL और METROPOLIS में सौदे बना सकेंगे।

F&O SCRIPS की संख्या बढ़कर  162 हुई।  उधर निफ्टी FUTURES का लॉट साइज भी 75 से घटकर  50 हुआ।

 

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button