breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

1-2 नहीं बल्कि M&M 5 नईं इलेक्ट्रिक SUVs से बाजार में करेगी धमाका

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने सोमवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने 5 नए इलेक्ट्रिक-एसयूवी से पर्दा हटाया।

M&M will launch 5 new electric SUVs in the market

नईं दिल्ली (समयधारा) : घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी में महिंद्रा एंड महिंद्रा का अपना एक अलग ही नाम है l

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कई बेमिशाल और किफायती कारें देशवासियों को समर्पित की है l 

अब इसी कड़ी में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने सोमवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने 5 नए इलेक्ट्रिक-एसयूवी से पर्दा हटाया।

Mahindra & Mahindra (M&M) ने बताया कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 5 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी (SUVs) उतारेगी।

कंपनी ने कहा कि उसकी पहली चार SUV 2024 से 2026 के बीच बाजार में आएंगी।

महिंद्रा ने यह भी बताया कि इन पांचों में से पहला SUV 2024 के अंत में भारतीय बाजार में आ जाएगा।

कंपनी को उम्मीद है उसके इस कदम से उसे भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद मिलेगी।

महिंद्रा ने बताया कि इन पांच में दो SUV को उसके मौजूदा ब्रांड एक्सयूवी (XUV) के वर्जन के तौर पर उतारा जाएगा।

वहीं बाकी तीन को कंपनी के नए ब्रांड ‘BE’ के तहत लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा अपने ‘BE’ ब्रांड के तहत सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ही लॉन्च करेगी।

M&M will launch 5 new electric SUVs in the market

इन SUV को महिंद्रा के नए हर्टकोर डिजाइन फिलॉसफी के आधार पर डिजाइन किया जाएगा।

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इस मौके पर कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर ग्राहकों में जागरूकता बढ़ रही है और सरकार भी इसे समर्थन दे रही है।

इन सबको देखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में उतरने का यह सही समय है।

M&M will launch 5 new electric SUVs in the market

उन्होंने कहा, आज सरकार से मिल रहे समर्थन और ग्राहकों के बीच जागरूकता बढ़ने और पर्यावरण को लेकर सजग होने से हमारा मानना है कि

बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज के साथ यह हमारे लिए फोर-व्हीलर मार्केट में उतरने का सही समय है।

महिंद्रा ने सोमवार को एक बयान में बताया कि उसने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में फॉक्सवैगन के साथ अपने सहयोग को और बढ़ाने के लिए एक समझौता किया है।

इसके तहत महिंद्रा के नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म इंगलो के लिए MEB (मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक ड्राइव मैट्रिक्स) इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट की सप्लाई को लेकर समझौता किया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button