breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

जानियें बस एक क्लिक में 13 मार्च 2020 पेट्रोल-डीजल की कीमतें

petrol-diesel price down in india fall in crude price

petrol-diesel price down in india fall in crude price
नई दिल्ली, (समयधारा) : पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार कुछ दिनों से गिरावट जारी है।
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी कटौती होने से देश में तेल ग्राहकों को फायदा मिलने लगा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज कटौती हुई है। लेकिन दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है।
मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में औसतन 13 पैसे की गिरावट आई है, जबकि डीजल कीमत में औसतन 15 पैसे की गिरावट आई है।
आने  वालों दिनों  में तेल के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है l
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखी गयी है l
petrol-diesel price down in india fall in crude price
आज पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट का रुख है l देश भर के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार है l 
कई दिनों की गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता 
दिल्ली : पेट्रोल (Petrol) – 70.14 रुपये प्रति लीटर, डीजल (Diesel) – 62.89 रुपये प्रति लीटर
मुंबई  : पेट्रोल (Petrol) –  75.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल (Diesel) – 66.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता  : पेट्रोल (Petrol) – 72.70 रुपये प्रति लीटर,  डीजल (Diesel) – 65.07 रुपये प्रति लीटर 
चेन्नई  : पेट्रोल (Petrol) – 72.71  रुपये प्रति लीटर,  डीजल (Diesel) –  66.19 रुपये प्रति लीटर 
गौरतलब है कि  पेट्रोल और डीजल के कीमतों की हर दिन समीक्षा होती है। सुबह 6 बजे नई कीमतें जारी की जाती हैं।
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम मालूम कर सकते हैं,
इसके लिए आपको IOC कस्टमर्स 9224992249 पर RSP, BPCL कस्टमर्स 9223112222 पर RSP
और HPCL कस्टमर्स 9222201122 पर HPPRICE भेज सकते हैं। 
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं 
पेट्रोल-डीजल पर लगा है ‘SALE’, क्या आपने भराया अपनी गाड़ी में ‘तेल’
petrol-diesel price down in india fall in crude price

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button