breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार ऊपर, TATA-Bisleri की डील अटकी

सेंसेक्स 325 अंक निफ्टी 101 अंक बैंकनिफ्टी 257 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

StockMarket india trading up tata bisleri deal in trouble 

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 325 अंक निफ्टी 101 अंक बैंकनिफ्टी 257 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

शेयर बाजार ऊपर, TATA-Bisleri की डील अटक गयी है l वही फरवरी में 122 साल की रिकॉर्ड तोड़ तापमान के बाद मई तक गर्मी की जोरदार मार पड़ती रहेगी ।

मौसम विभाग ने कहा, एंटी साइक्लोन, ग्लोबल वार्मिंग सेपारा बढ़ेगा लेकिन मॉनसून के NORMAL रहने के अनुमान से राहत मिलेगी।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। 

सेंसेक्स 230.41 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 59,192.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 68.80 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 17,372.80 के स्तर पर नजर आ रहा था।

#टाटा_ग्रुप (#TATAGroup) की बिस्लेरी इंटरनेशनल प्राइवेट में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने के लिए चल रही बातचीत अटक गई है।

इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, यह डील वैल्युएशन को लेकर अटकी है।

#Bisleri International Pvt भारत की सबसे बड़ी बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनियों में से एक है।

सूत्रों ने कहा कि बिस्लेरी के ओनर्स इस डील से 1 अरब डॉलर मिलने की उम्मीद कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस बातचीत को उस समय झटका लगा जब कंपनियां वैल्युएशन पर राजी नहीं हुईं।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। 

सेंसेक्स 5.56 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 58,967.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 51 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 17,355 के स्तर पर नजर आ रहा था।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (10 नवंबर 2022)

मार्च के पहले दिन ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर मिल रहे है। एशिया में निक्केई पर दबाव दिख रहा है।

SGX NIFTY चौथाई परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। अमेरिकी फ्यूचर्स भी आधा परसेंट तक फिसले है ।

कल डाओ जोन्स में 230 अंकों की गिरावट दिखी थी।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (7 नवंबर 2022)

निफ्टी लगातार 8वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी में करीब 4 साल बाद लगातार 8वें सत्र में दबाव देखने को मिला।

StockMarket india trading up tata bisleri deal in trouble 

5 सत्रों में गिरावट के बाद मिडकैप में रिकवरी आई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 326.23 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 58,962.12 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी 88.75 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 17,303.95 के स्तर पर बंद हुआ।

फार्मा, एनर्जी, मेटल, IT शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रहा है। इंफ्रा, FMCG शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

फरवरी बिक्री आंकड़े से पहले ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिला।

(इनपुट मनी कण्ट्रोल से भी)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button