breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीबिजनेसमार्केट
Trending

जल्दी करें! यहां Apple के प्रोडक्ट की खरीद पर मिल रहा है 5,000 रुपये कैशबैक,जानें सबकुछ

कंपनी ने यह ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए निकाला है...

Apple Store India offer Rs 5000 cashback on Apple products

नई दिल्ली:अगर आप भी एपल के प्रोडक्ट्स (Apple products) खरीदने का मन बना रहे है, तो अब आपके लिए सुनहरा अवसर आ रहा है।

एपल (Apple)के किसी भी प्रोडक्ट की खरीद पर आपको अब 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कंपनी ने यह ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए (Rs 5000 cashback on Apple products)निकाला है।

दरअसस एपल स्टोर इंडिया (Apple Store India)ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद खास ऑफर पेश किया है,जिसके तहत अगर आप Apple Store से प्रोडक्ट खरीदते है को आपको 5,000 रुपये का कैशबैक (Apple Store India offer Rs 5000 cashback on Apple products)मिलेगा।

लेकिन इसके साथ शर्त यह है कि आपको इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब आप 44,900 रुपये या उससे अधिक का ऑर्डर ऑनलाइन बुक करते है।

 

एपल प्रोडक्ट्स पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक पाने के लिए अन्य वैधता शर्ते

-जैसाकि हम पहले ही बता चुके है कि आपको 5,000 रुपये तक का कैशबैक तभी मिलेगा जब आप ऑनलाइन 44,900 रुपये या उससे अधिक का ऑर्डर ऑनलाइन प्लेस करते है।

-इतना ही नहीं, यह ऑफर केवल HDFC Bank क्रेडिट कार्ड और HDFC क्रेडिट कार्ड EMIs के लिए ही वैध है।

– इस ऑफर की इसके अतिरिक्त भी कुछ शर्ते हैं, जैसे एजुकेशन प्राइजिंग के लिए यह ऑफर एपल स्टोर से जुड़ा नहीं है।

-ग्राहकों के लिए यह लिमिटेड टाइम पीरियड(Limited Time Period) ऑफर है जिसकी शुरूआत 21 जनवरी 2021 से होगी और 28 जनवरी 2021 इस ऑफर का लाभ देने का अंतिम दिन है।

एपल के इस ऑफर का नोटिफिकेशन आप Apple Store India के वेबपेज पर टॉप पर देख सकते है।

-इस नोटिफिकेशन में लिखा है कि कैशबैक ऑफर का आरंभ गुरुवार 21 जनवरी से हो रहा है, जिसमें 44,900 रुपये व इससे ज्यादा का ऑफर करने वाले ग्राहकों को 5,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा

-और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प मिलेगा। कंपनी का कहना है कि यह कैशबैक ऑफर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड और HDFC क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर वैध है।

-इसके अतिरिक्त, इस ऑफर को एजुकेशन के लिए एपल स्टोर की कम कीमत के साथ भी नहीं जोड़ा जाएगा।

-इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको सिंगल 44,900 रुपये या फिर इससे ज्यादा का ऑफर प्लेस करना होगा।

-हालांकि कई ऑर्डर पर आप 5,000 रुपये कैशबैक ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

-यदि आपका ऑर्डर व कार्ड इस ऑफर के योग्य होगा, तो प्रोडक्ट डिलिवरी के 7 दिनों के अंदर आपको आपका कैशबैक प्राप्त हो जाएगा।

-नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर के लिए आपको HDFC Bank Credit Card और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड ईएमआई के लिए क्वालिफाई करना होगा।

-कैशबैक ऑफर की तरह यह Apple स्टोर के एजुकेशनल कीमत से जुड़ा नहीं है।

-ध्यान दें कि नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर केवल 6 महीने वाले प्लान के साथ वैलिड है।

-कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई दोनों ही ऑफर 28 जनवरी तक मान्य रहेंगे।

Apple Store India offer Rs 5000 cashback on Apple products

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button