breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाईयों पर. निवेशको को जबरदस्त मुनाफ़ा

रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 514 अंक निफ्टी 158 अंक बैंकनिफ्टी 257 अंक ऊपर चढ़कर बंद.

stock market close at record high sensex 514 nifty 158 points close up 

मुंबई (समयधारा): भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाईयों पर l  निवेशको को जबरदस्त मुनाफ़ा l 

रिकॉर्ड तोड़ तेजी पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 514 अंक निफ्टी 158 अंक बैंकनिफ्टी 257 अंक ऊपर चढ़कर बंद l 

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही।

वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी हावी रही।

डाइट के ये बदलाव चमत्कारी रूप से आपकी धुम्रपान की आदत को जड़ से उखाड़ फेकेंगे

आज के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। 

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.91 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 514.33 अंक यानी 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 57,852.54 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी  157.90 अंक यानी 0.92 फीसदी की मजबूती के साथ 17,234.15 के स्तर पर बंद हुआ। 

गणेश चतुर्थी पर पढ़े यह चमत्कारी-अलौकिक-शक्तिशाली मंत्र, छप्पर फाड़ बरसेगा धन

stock market close at record high sensex 514 nifty 158 points close up 

सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 16 शेयर ऐसे रहे हैं जिन्होंने सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है

लेकिन इनमें चार शेयर ऐसे हैं, जो 2020 के लेवल के अपने नीचे या करीब नजर आ रहे हैं।

आज बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेसेंक्स 37.42  अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 57375.63 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 7.50अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 17083.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 82.37 अंक यानी  0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 57,420.58 के स्तर पर नजर आ रहा है।

OMG! आप देख लेंगे उसका WhatsApp status और Seen में उसे नहीं दिखेंगे आप

stock market close at record high sensex 514 nifty 158 points close up 

वहीं निफ्टी 59.90 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 17,136.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहा है।  एशिया पर हल्का दबाव बना हुआ है। SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार कर रहा है।

DOW FUTURES में 50 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है। 

कल का दिन अमेरिकी बाजारों के लिए सुस्त रहा था,  हालांकि NASDAQ टेक शेयरों के सपोर्ट से ALL TIME HIGH पर पहुंचा।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button