breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 25th Match MIvsRCB- किशन-सूर्या के तेज के आगे बेंगलुरु पस्त

आईपीएल 2024 (IPL17) के 25वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी l

Highlights 25th Match MIvsRCB Mumbai Indians Won By 7 Wickets 

मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL17) के 25वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी l

वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार रात आईपीएल के 25वें मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आठ विकेट खोकर 196 रन बनाए थे।

जवाब में घरेलू दर्शकों के बीच मुंबई इंडियंस ने 27 गेंद पहले सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

हार्दिक पंड्या (6 गेंद में 21 रन) ने विनिंग सिक्स लगाया। तिलक वर्मा ने 10 गेंद में 16 रन बनाकर उनका बखूबी साथ निभाया।

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने मुंबई के लिए पांच विकेट लिए थे। यह मुंबई की पांच मैच में दूसरी जीत है तो आरसीबी की छह मुकाबलों में पांचवीं हार।

Highlights 24th Match GTvsRR – गुजरात ने पडोसी राजस्थान को हराया

दिनेश कार्तिक (23 गेंद में 53 रन), फाफ डुप्लेसिस (40 गेंद में 61 रन) और रजत पाटीदार (26 गेंद में 50 रन) के अर्धशतकों पर

ईशान किशन (34 गेंद में 69 रन)और सूर्यकुमार यादव (19 गेंद में 52 रन) की फिफ्टी भारी पड़ गई।

मुंबई की एकतरफा जीत

197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई का पहले ओवर से ही दबदबा देखने को मिला। पावरप्ले में स्कोर 72/0 था।

ईशान किशन ने सिर्फ 23 बॉल में फिफ्टी जड़ी और मुंबई के लिए पावरप्ले के दौरान दूसरी बार अर्धशतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

दूसरे छोर पर खड़े रोहित शर्मा (24 गेंद में 38 रन) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की।

नौवें ओवर में ईशान के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर पहुंचे। सर्जरी के बाद वापसी कर रहे सूर्या ने अपने घरेलू मैदान पर जोरदार खेल दिखाया।

चिर परिचित अंदाज में मैदान के हर कोने में चौके-छक्के लगाए और 19 गेंद में 52 रन बनाते हुए अपने आईपीएल करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमा दिया।

Highlights 23rd Match SRHvsPBKS-रोमांचक मैच में हैदराबाद ने पंजाब को सिर्फ 2 रनों से हराया

इसके बाद आए हार्दिक पंड्या ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। विनिंग शॉट भी उन्हीं के बल्ले से आया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button