breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

जानें ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ और ‘दही हांडी’ के शुभ मुहूर्त

Dahi Handi 2023 इस साल कब फोड़ी जाएगी दही हांडी, जानिए तारीख और शुभ मुहूर्त

dahihandi-2023 janmashtami dahi-handi-date-time-shubh-muhurt kab-fodi-jaegi-dahi-handi krishna-janmashtami

नईं दिल्ली (समयधारा) :  कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2023) हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जन्माष्टमी मनाई जाती हैl

ऐसा माना जाता है कि श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ थाl इस दिन जन्माष्टमी का विशेष उत्सव मनाया जाता है और साथ ही दही हांडी फोड़ी जाती हैl

दही हांडी फोड़ने को बेहद शुभ माना जाता हैl मान्यतानुसार श्रीकृष्ण भगवान विष्णु का अवतार हैंl

Krishna Janmashtami 2023:कब है जन्माष्टमी 6 या 7 सितंबर? जानें सही तिथि,पूजा का शुभ मुहूर्त,विधि

Krishna Janmashtami 2023:कब है जन्माष्टमी 6 या 7 सितंबर? जानें सही तिथि,पूजा का शुभ मुहूर्त,विधि

श्रीकृष्ण का जन्म अपने दुराचारी मामा कंस को मारने के लिए हुआ थाl देवकीनंदन कृष्ण को यशोदा मैया ने पाला था जिस चलते उन्हें यशोदा का नंद भी कहा जाता हैl 

कहते हैं बाल गोपाल अपने बचपन के दिनों में खूब हांडियां फोड़ते थे जिस चलते उन्हें माखनचोर भी बुलाया जाता हैl

इस वर्ष जन्माष्टमी कब है और किस दिन फोड़ी जाएगी दही हांडी (Dahi Handi) जानिए यहांl

इस वर्ष जन्माष्टमी 6 सितंबर के दिन मनाई जा रही है लेकिन दही हांडी जन्माष्टमी के अगले दिन यानी 7 सितंबर के दिन फोड़ी जाएगीl

इसी दिन दही हांडी उत्सव की उमंग देखने को मिलेगीl दही हांडी उत्सव का शुभ मुहूर्त सुबह से शाम तक के बीच माना जाता हैl

dahihandi-2023 janmashtami dahi-handi-date-time-shubh-muhurt kab-fodi-jaegi-dahi-handi krishna-janmashtami

इस बीच हांडी फोड़ना बेहद शुभ मानते हैं, दही हांडी उत्सव (Dahi Handi Utsav) मनाने के लिए चौराहे,

गली-मोहल्ले में या फिर किसी मैदान में ऊंचाई पर दही की मटकी यानी दही हांडी को बांधा जाता हैl

यह हांडी मिट्टी की बनी होती हैl गोविंदाओं की टोली यानी कृष्णभक्त इस हांडी को फोड़ने दूर-दूर से आते हैंl

गोविंदाओं की टोली दही हांडी को फोड़ने के लिए पिरामिड बनाते हुए ऊपर की तरफ बढ़ती है और आखिर में जो दही हांडी फोड़ता है,

वही विजेता कहलाता हैl इस दिन जगह-जगह दही हांडी प्रतियोगिताएं भी होती हैंl

दही हांडी उत्सव खूब जोर-शोर से मनाया जाता हैl इस उत्सव की धूम खासतौर से महाराष्ट्र और गुजरात में देखने को मिलती हैl 

पौराणिक कथाओं के अनुसार कान्हा अपने गांव की महिलाओं से माखन और दही चुराकर सभी सखाओं को खिलाते थेl

dahihandi-2023 janmashtami dahi-handi-date-time-shubh-muhurt kab-fodi-jaegi-dahi-handi krishna-janmashtami

वे गुलेल से सभी की हांडियां फोड़ा करते थेl इस चलते हर साल दही हांडी उत्सव मनाया जाता हैl

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैl समयधारा इसकी पुष्टि नहीं करता हैl)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button