breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

1, 2-5…10 नहीं 81 दोषियों को एक ही दिन में दी गई फांसी

निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या सहित विभिन्न अपराधों के दोषी सहित आतंकवादी संगठनों से जुड़े 81 दोषियों को एक ही दिन में फांसी दी गयी.

81-convicts hanged-in-a-single-day in saudi-arabia

सऊदी अरब (समयधारा) : एक नहीं दो 10 नहीं 81 दोषियों को एक ही दिन में दी फांसीl 

सऊदी अरब ने एक साथ अलग-अलग अपराधों के दोषी 81 लोगों को शनिवार को फांसी दे दी।

सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने फांसी की घोषणा करते हुए कहा कि उनमें “निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या सहित विभिन्न अपराधों के दोषी” शामिल हैं।

सऊदी एजेंसी ने कहा कि अभियुक्तों को एक वकील का अधिकार प्रदान किया गया था।

Sunday Thoughts – उम्र छोटी है तो क्या, जीवन का हर एक मंजर देखा है !! 

Sunday Thoughts – उम्र छोटी है तो क्या, जीवन का हर एक मंजर देखा है !! 

इसने आगे बताया कि न्यायिक प्रक्रिया के दौरान सऊदी कानून के तहत उनके पूर्ण अधिकारों की गारंटी दी गई थी, 

राज्य ने यह भी कहा कि मारे गए लोगों में अल-कायदा के सदस्य, इस्लामिक स्टेट समूह और यमन के हौथी विद्रोहियों के समर्थक शामिल थे। 

सऊदी अरब ने हाल की स्मृति में राज्य की तरफ से किए गए सबसे बड़े सामूहिक निष्पादन में हत्याओं और आतंकवादी समूहों से जुड़े कई अलग-अलग अपराधों के दोषी 81 लोगों को शनिवार को फांसी दे दी।

घट गई आपके PF पर ब्याज दरें,चार दशक में सबसे कमतर स्तर पर: सूत्र

घट गई आपके PF पर ब्याज दरें,चार दशक में सबसे कमतर स्तर पर: सूत्र

जिसने उन्हें कई जघन्य अपराधों को करने का दोषी पाया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिक और कानून प्रवर्तन अधिकारी मारे गए थे।

81-convicts hanged-in-a-single-day in saudi-arabia

रिपोर्ट में कहा गया है, “साम्राज्य आतंकवाद और चरमपंथी विचारधाराओं के खिलाफ सख्त और अटूट रुख अपनाता रहेगा, जो पूरी दुनिया की स्थिरता के लिए खतरा है।”

राज्य का अंतिम सामूहिक निष्पादन जनवरी 2016 में हुआ, जब राज्य ने 47 लोगों को मार डाला, जिसमें एक प्रमुख विपक्षी शिया धर्मगुरु भी शामिल थे, जिन्होंने राज्य में प्रदर्शन किया था। 

चुनावी नतीजे : मोदी-केजरीवाल का कमाल, लाया देश की राजनीति में भूचाल..

चुनावी नतीजे : मोदी-केजरीवाल का कमाल, लाया देश की राजनीति में भूचाल..

(इनपुट एजेंसी से)

 

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button