breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 19th Match RRvsRCB – संजू के जोश ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2024 (IPL17) के 19वें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को में 6 विकेट से हरा दिया।

Highlights 19th Match RRvsRCB Rajasthan Royals Beat Royal Challengers Bangalore by  6 Wickets 

जयपुर: राजस्थान ने आईपीएल में अपना विजय रथ जारी रखा है l 

जोश बटलर के नाबाद शतक और संजू सैमसन की तूफानी बैटिंग से राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें मैच में 6 विकेट से हरा दिया।

मुकाबले में आरसीबी की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 113 रनों की नाबाद शतकीय पारी से 20 ओवर में 183 रन का स्कोर खड़ा किया था।

इसके जवाब में राजस्थान ने अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में 5 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

Highlights RRvsMI : राजस्थान ने मुंबई को बुरी तरह से रौंदा, MI ने लगायी हार की हैट्रिक

आरसीबी के खिलाफ इस मैच में राजस्थान की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी।

ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए थे।

बिना कोई रन बनाए ही अपना पहला विकेट गंवाने के बाद राजस्थान की टीम मुश्किल में लग रही थी,

लेकिन इसके बाद बटलर के साथ मिलकर संजू सैमसन ने तबाही मचा दी।

इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बैटिंग से आरसीबी के गेंदबाजों के नाक में दम कर दिया।

Highlights 19th Match RRvsRCB Rajasthan Royals Beat Royal Challengers Bangalore by  6 Wickets 

बटलर और संजू ने मिलकर इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की पार्टनरशिप की।

आरसीबी के खिलाफ इस मुकाबले में संजू सैमसन ने सिर्फ 42 गेंद में 69 रनों की धुआंधार पारी खेली।

अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 बेहतरीन छक्के भी लगाए।

Highlights 16th Match KKRvsDC-रनों की सुनामी के बीच कोलकाता के आगे नतमस्तक हुआ दिल्ली

Highlights 19th Match RRvsRCB Rajasthan Royals Beat Royal Challengers Bangalore by  6 Wickets 

Highlights 7th Match CSKvsGT-चेन्नई का विजयरथ जारी, गुजरात को 63 रनों से रौंदा

राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली ने बेशक शतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम राजस्थान के सामने सिर्फ 184 रनों का लक्ष्य रखा।
राजस्थान ने अपने घर में इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया विराट कोहली आरसीबी के लिए आखिर तक नाबाद रहते हुए 113 रन बनाए।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 156.94 का रहा। विराट कोहली ने इस पारी में 67 गेंद में अपना शतक पूरा किया जो कि
उनके आईपीएल करियर का सबसे धीमा शतक भी साबित हुआ। यही कारण है कि उनकी धीमी पारी आरसीबी पर भारी पड़ गई।

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया 

Highlights 17th Match PBKSvsGT-अंतिम 3 ओवर 44 रन… और पंजाब जीता

Highlights 2nd Match PBKSvsDC-ऋषभ पंत की वापसी, पर पंजाब ने दिल्ली को दी मात

(इनपुट एजेंसी से)

Highlights 18th Match CSKvsSRH-हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button