breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Delhi Unlock Phase 1 : कंस्ट्रक्शन-फैक्ट्री होंगे शुरू-जाने क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

पहले सप्ताह में बाजार आदि अभी नहीं खुलेंगे, 1100 के करीब नए केस, 1.5% संक्रमण दर,

delhi unlock guidelines what open and closed from monday says cm kejriwal

नई दिल्ली (समयधारा) : केजरीवाल ने दिल्ली में अनलॉक(Unlock) की प्रक्रिया शुरू कर दी l

दिल्ली में  घटते नए कोरोना केस को देखतें हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अनलॉक की घोषणा कर दी l  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार कहा कि सोमवार से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1100 के करीब नए केस, 1.5% संक्रमण दर हो गई है और अब अनलॉक करने का टाइम है।

आज उप एलजी की अध्यक्षता में DDMA की मीटिंग हुई जिसमें यह फैसला हुआ। अनलॉक के पहले चरण में आखिर किसको मिलेगी छूट।

अनलॉक के पहले चरण में जिसको पहले छूट दी गई है उसमें कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्री को खोला जाएगा।

delhi unlock guidelines what open and closed from monday says cm kejriwal

सीएम केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से अगले एक सप्ताह के लिए इन दो गतिविधियों को खोला जा रहा है।

दिल्ली को सीधे पूरी तरह से अनलॉक करने की बजाय चरणबद्ध तरीके से अनलॉक किया जाएगा।

यानी पहले सप्ताह में बाजार आदि अभी नहीं खोला जाएगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि बड़ी मुश्किल से कोरोना काबू में आया है लड़ाई जीती नहीं है।

धीरे धीरे खोल रहे हैं। समाज के सबसे गरीब तबके का ध्यान रखना है। कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्री की गतिविधियों को खोला जाएगा।

हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझाव और एक्सपर्ट के सुझाव पर लॉकडाउन खोलेंगे।

धीरे-धीरे केस और संक्रमण दर कम हो रही है। अस्पतालों के अंदर बेड मिलने में दिक्कत नहीं है।

आईसीयू और ऑक्सिजन बेड खाली हैं। यह समय है धीरे-धीरे अनलॉक करने का है।

delhi unlock guidelines what open and closed from monday says cm kejriwal

कहीं ऐसा न हो कि लोग कोरोना से तो बच जाएं, लेकिन भुखमरी से मर जाएं। हमें बैलेंस बनाकर चलना है।

केजरीवाल ने कहा कि बड़ी मुश्किल से कोरोना काबू में आया है।अभी लड़ाई बाकी है। इसलिए लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोला जाएगा।

पांचवीं बार दिल्ली में लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए 31 मई तक बढ़ा दिया गया था।

दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था। इसकी अवधि पांचवी बार बढ़ाई गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button