breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंहेल्थ

कोरोना के आंकड़े 25 लाख के करीब, तेज रफ़्तार के साथ भारत कोरोना में जल्द ब्राजील को पीछे छोड़ेगा

पिछले पांच दिनों में करीब 3 से 3.50 लाख मामलें, आज 64,553 नए कोरोना संक्रमित, कुल केस-24,61,190 

india-corona-cases-near-25-lakh death-toll-48040

नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में -कोरोना का जहर घुलता ही जा रहा l

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि l

पिछले पांच दिनों में करीब 3 से 3.50 लाख मामलें  कुल केस-24,61,190 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  पिछले 24 घंटे में 64,553 हजार नए मामले सामने आए हैं l 
इन 24 घंटो के दौरान  कोरोना  वायरस की वजह से 1007 लोगों की मौत हुई हैl  
हालांकि, इन 24 घंटों में 55,573 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं, जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य

  1. महाराष्ट्र – 5,60,126 (11,813)  व  मौतें – 19,063 (463)
  2. तमिलनाडू – 3,20,355 (5,835)  व  मौतें – 5,397 (119)
  3. आंध्रप्रदेश – 2,64,142 (9,996)  व  मौतें – 2,387 (82)
  4. कर्नाटका – 2,03,200 (6,706)  व  मौतें – 3,613 (103)
  5. दिल्ली – 1,49,460 (956)  व  मौतें – 4,167 (14)
  6. उत्तरप्रदेश – 1,40,775 (4,537)  व  मौतें – 2,280 (50)
  7. पश्चिमबंगाल – 1,07,323 (2,997)  व  मौतें – 2,259 (56)
  8. बिहार – 94,193 (3,872)  व  मौतें – 426 (10)
  9. तेलंगाना – 88,396 (1,921)  व  मौतें – 674 (09)
  10. गुजरात – 75,408 (1,090)  व  मौतें – 2,731 (18)

india-corona-cases-near-25-lakh death-toll-48040

 

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कई नए मामले दर्ज किये गए है l
वही राज्य में 24 घंटे में मरने वालों का आंकडा  413 तक पहुँच गया है l 
पिछले 9 दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 60-70 हजार के करीब  केस आ रहे है l

  • 7 अगस्त – 62,538 नए केस
  • 8 अगस्त – 61,537 नए केस
  • 9 अगस्त – 64,399 नए केस
  • 10 अगस्त – 62,064 नए केस
  • 11 अगस्त – 53,601 नए केस
  • 12 अगस्त – 60,963 नए केस
  • 13 अगस्त – 66,999 नए केस
  • 14 अगस्त – 64,553 नए केस

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1 लाख 49 हजार 460 के पार पहुँच गयी है l

तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित 1.12 लाख को पार कर चुकी है l

india-corona-cases-near-25-lakh death-toll-48040

आज(14 अगस्त) देश में कोरोना के कुल 64,553 नए केस दर्ज किये गएl  

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 24,61,190 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 6,61,595 हैl 
पिछले 24 घंटे में 1007 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 48,040 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 55,573 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 17,51,555 मरीज ठीक हो चुके हैl

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

  • असम – 71,795 मौतें – 169
  • राजस्थान – 57,414 मौतें – 833
  • ओडिशा – 52,653 मौतें – 314
  • हरियाणा –  44,817 मौतें – 511
  • मध्य प्रदेश -42,618 मौतें – 1,065
  • केरल – 39,708 मौतें – 129
  • पंजाब – 27,936 मौतें – 706
  • जम्मू कश्मीर – 26,949 मौतें – 509
  • झारखंड – 20,881 मौतें – 209
  • छतीसगढ़ – 13,937 मौतें – 114
  • उत्तराखंड – 11,302 मौतें – 143
  • गोवा – 10,494 मौत – 91
  • त्रिपुरा – 6,767 मौत – 46
  • पांडेचेरी – 6,680 मौत – 102
  • मणिपुर – 4,112 मौत – 13
  • हिमाचल प्रदेश – 3,816 मौतें – 19
  • नागालेंड – 3,168 मौतें – 8
  • अरुणाचल प्रदेश – 2,512 मौत – 4
  • अंडमान निकोबार – 2,037 मौतें – 22
  • लद्दाख – 1,849 मौतें – 9
  • चंडीगढ़ – 1,842 मौतें – 27
  • दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 1752 मौत – 2 
  • मेघालय – 1,193 मौते – 6
  • सिक्किम – 931 मौत – 1
  • मिजोरम – 649 मौत – 0
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में तीसरे नंबर पर आ गया है l  

india-corona-cases-near-25-lakh death-toll-48040

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button