breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार नई ऊँचाइयों पर खुला, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर

सेंसेक्स 229 अंक निफ्टी 55 अंक बैंकनिफ्टी 276 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.20am) 

share bazar me teji ka rukh sensex niftybank aur nifty uper

मुंबई (समयधारा) : शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी l मार्केट रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर कर रहा है कारोबार l 

सेंसेक्स 229 अंक निफ्टी 55 अंक बैंकनिफ्टी 276 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार (9.20am) 

COMPETITION COMMISSION OF INDIA ने UNITED BREWERIES पर 750 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया।

कंपनी पर कई राज्यो में बियर की बिक्री और सप्लाई में CARTELISATION करने का आरोप लगा है।

Google मना रहा है आज अपना 23वां जन्मदिन चॉकलेट फ्रॉस्टेड केक Doodle के साथ

महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से थिएटर और मल्टीप्लेक्स  खुलेंगे । जिसके लिए  जल्द नियम जारी होंगे । 

9.20am पर कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 244.48 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 60292.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68.50 अंक 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ  17921.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

बैंकनिफ्टी भी 260.50 अंको की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है l वही मिडकैप और स्मालकैप में भी तेजी नजर आ रही हैl 

Bharat Bandh:देशभर में किसानों का आज भारत बंद,विपक्षी पार्टियों ने भी दिया समर्थन

पेट्रोल डीजल के दाम : 

पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी सोमवार को जारी हो गए हैं।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

कल डीजल के दामों में 25 से 27 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, पेट्रोल के दाम स्थिर रहे।

दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

share bazar me teji ka rukh sensex niftybank aur nifty uper

Highlights CSKvsKKR : चेन्नई की इडली-सांभर ने रसगुल्ला का स्वाद किया फीका

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार : 

आज प्री ओपनिंग में शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है l

सेंसेक्स 275 अंक निफ्टी 80 अंक ऊपर बैंकनिफ्टी 59 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l  (9.12am)

9.02am पर सेसेंक्स 215.71 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 60320.61 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 74.55 अंक 0.42 फीसदी की मजबूती के साथ 17933.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Highlights RCBvsMI : मैक्सवेल के हरफनमौला प्रदर्शन से बैंगलोर की मुंबई पर धमाकेदार जीत

वैश्विक शेयर बाजार : 

सप्लाई घटने से 3 साल की ऊंचाई के करीब क्रूड कीमतें पहुंची है। 

ब्रेंट 79 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है।  ONGC,  HOEC जैसी एक्सप्लोरेशन कंपनियों पर आज नजर रखें।

ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे है।  एशिया में निक्केई और SGX NIFTY की बढ़त पर शुरुआत हुई है। 

DOW FUTURES भी 140 अंक चढ़ा है।  शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए थे।

Monday Thoughts : शौक से निकालियें नुक्स मेरे किरदार में, आप नहीं होंगे तो मुझे तराशेगा कौन 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button