breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights MIvKXIP : डबल सुपरओवर में मुंबई की हार, MOM-के एल राहुल

IPL 2020 36वां मैच टाई, पंजाब ने मुंबई को सुपर ओवर में हराया

ipl-2020-highlights kings-xi-punjab-beat-mumbai-indians-in-super-over man-of-the-match-kl-rahul

दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020 के 36वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने टाई मैच में सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया l 

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में  6 विकेट के नुकसान  पर 176 रन बनायें l 

जवाब में पंजाब की टीम ने भी 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बनायें l  टाई होने के बाद मैच का का फैसला सुपर ओवर के तहत हुआ l 

दो सुपर ओवर में  आखिरकार  पंजाब  ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया l  इस तरह रहा दो सुपर ओवर का रोमांच 

मैच के पहला सुपर ओवर का रोमांच- पंजाब- 5/2, मुंबई- 5/1 पंजाब के बल्लेबाज: केएल राहुल, निकोलस पूरन, गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह

ipl-2020-highlights kings-xi-punjab-beat-mumbai-indians-in-super-over man-of-the-match-kl-rahul

  1. पहली गेंद: केएल राहुल, एक रन
  2. दूसरी गेंद, विकेट: निकोलस पूरन, आउट (अनुकूल रॉय ने लिया कैच)
  3. तीसरी गेंद: केएल राहुल, एक रन
  4. चौथी गेंद: दीपक हुड्डा, एक रन
  5. 5वीं गेंद: केएल राहुल, दो रन
  6. छठी गेंद: केएल राहुल, LBW आउट

मुंबई के बल्लेबाज: रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, गेंदबाज- मोहम्मद शमी

  1. पहली गेंद: क्विंटन डि कॉक, एक रन
  2. दूसरी गेंद: रोहित शर्मा, एक रन
  3. तीसरी गेंद: क्विंटन डि कॉक, एक रन
  4. चौथी गेंद: रोहित शर्मा, एक भी रन नहीं
  5. 5वीं गेंद: रोहित शर्मा, एक रन
  6. छठी गेंद: क्विंटन डि कॉक, एक रन, रन आउट

ipl-2020-highlights kings-xi-punjab-beat-mumbai-indians-in-super-over man-of-the-match-kl-rahul

मैच के दूसरे सुपर ओवर का रोमांच- मुंबई 11/1, पंजाब- 15/0 मुंबई के बल्लेबाज- हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, गेंदबाज- क्रिस जॉर्डन

  1. पहली गेंद: कायरन पोलार्ड, एक रन
  2. दूसरी गेंद: हार्दिक पंड्या, वाइड – दूसरी गेंद: हार्दिक पंड्या, एक रन
  3. तीसरी गेंद: कायरन पोलार्ड, चौका
  4. चौथी गेंद: कायरन पोलार्ड, एक रन, पंड्या रन आउट
  5. 5वीं गेंद: कायरन पोलार्ड, नो रन
  6. छठी गेंद: कायरन पोलार्ड, दो रन

पंजाब के बल्लेबाज- क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट

  1. पहली गेंद: क्रिस गेल, सिक्स
  2. दूसरी गेंद: क्रिस गेल, एक रन
  3. तीसरी गेंद: मयंक अग्रवाल, चौका
  4. चौथी गेंद: मयंक अग्रवाल, चौका

मैच की शुरुआत में उसके 3 बल्लेबाज 38 रनों के टीम स्कोर तक पविलियन लौट गए।

ipl-2020-highlights kings-xi-punjab-beat-mumbai-indians-in-super-over man-of-the-match-kl-rahul

रोहित शर्मा (9) को अर्शदीप ने बोल्ड किया तो सूर्यकुमार यादव (0) को शमी ने पविलियन भेजा। अर्शदीप ने फिर ईशान किशन (7) को चलता किया।

क्विंटन डि कॉक (53) की अर्धशतकीय पारी के बाद आखिरी ओवरों में कायरन पोलार्ड और नाथन कुल्टर-नाइल की आतिशी बल्लेबाजी से

मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ छह विकेट पर 176 रन कर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

पोलार्ड ने 12 गेंद में चार छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 34 रन बनाने के अलावा कुल्टर-नाइल के साथ 21 गेंद में 57 रन की अटूट साझेदारी की।

ipl-2020-highlights kings-xi-punjab-beat-mumbai-indians-in-super-over man-of-the-match-kl-rahul

इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने डि कॉक का अच्छे से साथ दिया और दोनों ने एक-एक रन चुराने के अलावा बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाए।

मैच के 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए दीपक हुड्डा की गेंद पर डि कॉक ने लेग में शानदार छक्का लगाया।

इस खतरनाक होती जोड़ी को रवि बिश्नोई ने क्रुणाल का विकेट चटका कर तोड़ा।

उन्होंने 30 गेंद में 34 रन बनाने के अलावा डि कॉक के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी भी की।

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पंजाब को अच्छी शुरुआत दी। खासकर राहुल ने ट्रेंट बोल्ट को तीसरे ओवर में जमकर निशाना बनाया और तीन चौके और एक छक्का जड़ दिए।

ipl-2020-highlights kings-xi-punjab-beat-mumbai-indians-in-super-over man-of-the-match-kl-rahul

कुल 20 रन बने और 3 ओवर के बाद स्कोर 33 रन हो गया।

मजबूरी में चौथा ओवर रोहित शर्मा ने बुमराह को दिया और उन्होंने आते ही मयंक अग्रवाल को बोल्ड कर दिया। वह 10 गेंदों में 11 रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके बाद गेल स्टोर्म दिखा। उन्होंने 21 गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाते हुए 24 रन बनाए। उन्हें युवा राहुल चाहर ने अपनी फिरकी में फंसाया।

निकोलस पूरन को तूफानी बैटिंग करते देख रोहित ने 13वां ओवर जसप्रीत बुमराह को दिया। बुम बुम बुमराह ने ओवर की 5वीं ही गेंद पर पूरन को नाइल के हाथों लपकवा दिया। इसके अगले ही ओवर में राहुल चाहर ने मैक्सवेल (0) को रोहित के हाथों कैच आउट करा दिया।

ipl-2020-highlights kings-xi-punjab-beat-mumbai-indians-in-super-over man-of-the-match-kl-rahul

अहम मौके पर विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित किया कि डेथ ओवर्स के वह बेस्ट बोलर हैं। फॉर्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल को उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। 148 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से की गई इस गेंद को राहुल समझ ही नहीं पाए। एक ओर जहां विकेट गिर रहे थे तो कप्तान लगातार शॉट खेल रहे थे और टीम को जीत के करीब ले जाते दिख रहे थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद पंजाब की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। उन्होंने 51 गेंदों में 7 चौके और 3 छकके जड़े। पंजाब का स्कोर हो गया 5 विकेट पर 153 रन।

मैदान पर दीपक हुड्डा और क्रिस जॉर्डन थे, जिन्होंने अच्छी बैटिंग की और टीम को बराबरी पर पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने कमाल की बोलिंग की और पंजाब को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, जबकि 8 रन ही बनाने दिए। एक चौका जरूर लगा, लेकिन आखिरी गेंद पर जॉर्डन रन आउट हुए और मैच टाई हो गया।

ipl-2020-highlights kings-xi-punjab-beat-mumbai-indians-in-super-over man-of-the-match-kl-rahul

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button