breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

BBC-IT मामला-कुछ बड़ें अधिकारियों के फ़ोन की क्लोनिंग.! अभी सर्वे जारी…

जानें बीबीसी के बारें में सब कुछ, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) की तरफ से टैक्स चोरी के मामले में मंगलवार को राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित BBC के ऑफिस में एक सर्वे अभियान चलाया गया है.

BBC-IT-raid-news-updates-in-hindi income-tax-department-ka-survey-jari know-everything-about-bbc

नयी दिल्ली / मुंबई (समयधारा) : बीबीसी(BBC) पर इनकम टैक्स (IT) का सर्वे आज दूसरें दिन भी जारी हैl 

बीबीसी के हवाले से इस पर आज यह बयान आया है कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रही है l

इसके अलावा मीडिया सूत्रों से पता चला है कि कुछ बड़े अधिकारीयों के फ़ोन की क्लोनिंग भी की गयी है l 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) की तरफ से टैक्स चोरी के मामले में मंगलवार को राजधानी दिल्ली और मुंबई स्थित BBC के ऑफिस में एक सर्वे अभियान चलाया गया है।

बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साल 2002 में हुए गुजरात दंगों पर रिलीज की गई एक डॉक्युमेंट्री के दो हफ्ते बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

BBC की यह डॉक्युमेंट्री दो पार्ट में रिलीज हुई थी, जिसे बाद में सरकार ने बैन भी कर दिया था।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट BBC के बिजनेस ऑपरेशन और इसके इंडियन यूनिट्स से जुड़े दस्तावेजों पर गौर कर रहा है।

इस सर्वे में IT की तरफ से केवल कंपनी के ऑफिस परिसर में कार्रवाई की गई है।

कंपनी के प्रमोटर्स के निवासों और दूसरे स्थानों पर छापा नहीं मारा गया है।

इस कार्रवाई के बीच आइये जानते हैं बीबीसी से जुड़ी सारी डिटेल्स और इसके इतिहास पर एक नजर।

BBC यूनाइटेड किंगडम स्थित पब्लिकली फंडेड ब्राडकॉस्टिंग संस्था है। यह यूनाइटेड किंगडम के रॉयल चार्टर से संचालित होती है।

इसकी स्थापना साल 1922 में की गई थी। साल 1925 में एक पार्लियामेंट्री कमेटी की सिफारिश पर,

इस कंपनी को लिक्विडेट कर दिया गया और फिर साल 1927 में एक पब्लिक कॉर्पोरेशन के तहत BBC की स्थापना की गई।

भले ही BBC पूरी तरह से एक इंडिपेंडेंट संस्था है पर फिर भी ब्रिटेन की पार्लियामेंट के प्रति इसकी जावबदेही है।

इसके ट्रस्ट के सदस्यों को ब्रिटिश क्राउन के द्वारा नियुक्त किया जाता है।

सेकेंड वर्ल्ड वार के दौरान BBC की टेलीवीजन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था।

लेकिन फिर 1946 में इसे फिर से शुरू किया गया था। साल 1964 में BBC वे अपना दूसरा चैनल लॉन्च किया गया था।

BBC-IT-raid-news-updates-in-hindi income-tax-department-ka-survey-jari know-everything-about-bbc

साल 1967 में BBC ने यूरोप की पहली नियमित रंगीन टेलीवीजन प्रसारण की शुरुआत की थी।

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस की शुरुआत साल 1932 में हुई थी। 21 वीं सदी की शुरुआत तक BBC की सर्विस दुनिया भर में लगभग 40 से ज्यादा भाषाओं में प्रसारित हो रही थी।

साल 1991 में BBC वर्ल्ड सर्विस का प्रसारण शुरू किया गया था l

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button