breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Highlights INDvsAUS 1st ODI – भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

Cricket News-मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी वही भारतीय बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 से मात दी.

Highlights INDvsAUS 1st ODI – india beat australia by 5 wickets

मोहाली/पंजाब (समयधारा) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया l 

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर रोक दिया l 

जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया l  

 मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 27 साल बाद जीत मिली है।

टीम को यहां ऑस्ट्रेलिया पर आखिरी जीत 1996 में मिली थी। मोहाली में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में 6 विकेट,

2009 में 24 रन, 2013 में 4 विकेट और फिर 2019 में 4 विकेट से हार मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया पर मिली इस जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है।

लेकिन दशमलव में पाकिस्तान आगे था। इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों के 115-115 रेटिंग पॉइंट थे।

लेकिन इस जीत के बाद भारतीय टीम 116 पॉइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है। 111 पॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में लगातार चौथी हार है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में टीम को लगातार तीन हार मिली थी।

वनडे के साथ ही भारत टेस्ट और टी20 की रैंकिंग में भी पहले नंबर पर है।

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 51 रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर ऑल आउट कर दिया।

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

शमी ने पहले ओवर में मिशेल मार्श (4) को पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर वॉर्नर और स्मिथ को काफी परेशान किया।

अपने दूसरे स्पेल में मोहम्मद शमी ने सेट हो चुके स्टीव स्मिथ (41 रन) को चलता कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया।

Highlights INDvsAUS 1st ODI – india beat australia by 5 wickets

स्मिथ और वार्नर दूसरे विकेट 94 रन की साझेदारी की जिसे रविंद्र जडेजा ने 19वें ओवर में तोड़ा।

वार्नर ने 53 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाये।

Highlights INDvsAUS 1st ODI – india beat australia by 5 wickets

चौथे विकेट के लिए ईशान किशन और केएल राहुल ने 34 रन जोड़े।

185 पर ईशान किशन के आउट होने के बाद केएल राहुल को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला।

वनडे में लगातार फॉर्म से जूझ रहे सूर्या अलग ही लय में दिखे। उन्होंने करीब एक साल बाद इस फॉर्मेट में फिफ्टी लगाई।

Highlights INDvsAUS 1st ODI – india beat australia by 5 wickets

जब वह 49 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए तो भारत को जीत के लिए सिर्फ 12 रन चाहिए थे।

इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने भी फिफ्टी लगाई और भारत को 49वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उन्होंने छक्के से मैच फिनिश किया।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button