breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीलाइफस्टाइलशायरी
Trending

Happy Lohri 2021: नाचो-गाओ धूम से लोहड़ी मनाओं,भेजें ऐसे ही शुभकामना संदेश

आज लोहड़ी के दिन अपने प्रियजनों को लोहड़ी के ये बधाई संदेश(Happy Lohri 2021 Hindi wishes),लोहड़ी की शुभकामनाओं से भरी शायरी(Lohri Hindi shayari), लोहड़ी स्टेट्स(Lohri status Hindi),कोट्स(Lohri quotes),एसएमएस Lohri Hindi SMS) भेजकर कहें-हैप्पी लोहड़ी

Happy Lohri 2021 Hindi wishes-status-Lohri Hindi shayari-SMS

आज देशभर में लोहड़ी(Lohri 2021) का त्यौहार हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष 13जनवरी को लोहड़ी का पर्व पूरी उमंग के साथ सेलिब्रेट किया जाता है।

लोहड़ी(Lohri)के दिन सभी लोग अलाव जलाकर ढ़ोल-नगाड़े बजाते हुए भंगड़ा करते है और पंजाबी गीत गाकर एक-दूसरे को नई ऋतु व सुख-संपदा की शुभकामनाएं देते है।

लोहड़ी मूलत: पंजाब और हरियाणा में मनाई जाती है लेकिन दिल्ली,हिमाचल प्रदेश सहित समेत उत्तर भारत में इसके ढ़ोल-ताशों की धूम छाई रहती है। मकर संक्रांति से एक दिन पहले का पर्व लोहड़ी के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर लोग मक्का या फुल्ले के दानों को भूनकर, रेवड़ी,तिल और गजक खाते हैं।

शाम को लोहड़ी की पूजा शुभ मुहूर्त में आग जलाकर की जाती है और सभी जन उसके चारों ओर परिक्रमा करके नाचते-गाते है।

लोहड़ी के पर्व को किसानों के बीच नई फसल के पकने की खुशी और नववर्ष की बधाई के रूप में भी मनाया जाता है।

दोस्तों,परिजनों और प्रियजनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देने का सिलसिला सुबह से शुरू होकर दिनभर देर रात तक चलता रहता है। दिन बधाई का सिलसिला सुबह से देर रात तक चलता रहता है।

ऐसे में आप भला क्यों पीछे रहे?

आप भी आज लोहड़ी के दिन अपने प्रियजनों को लोहड़ी के ये बधाई संदेश(Happy Lohri 2021 Hindi wishes),लोहड़ी की शुभकामनाओं से भरी शायरी(Lohri Hindi shayari),

लोहड़ी स्टेट्स(Lohri status Hindi),कोट्स(Lohri quotes),एसएमएस Lohri Hindi SMS) भेजकर कहें-हैप्पी लोहड़ी(Happy Lohri 2021)और लोहड़ी की लख-लख बधाईयां(lohri shubhkamnaye in hindi):

Happy Lohri 2021 Hindi wishes-status-Lohri Hindi shayari-SMS

 

 

happy-lohri-2021-hindi-wishes-status-lohri-hindi-shayari-sms-quotes-2_optimized

चाँद को चांदनी मुबारक,

दोस्त को दोस्ती मुबारक,

मुझको आप मुबारक,

और मेरी तरफ़ से आपको लोहड़ी मुबारक

Happy Lohri 2021

 

happy-lohri-2021-hindi-wishes-status-lohri-hindi-shayari-main_optimized

आज कर लो, भंगड़े की तैयारी

मूँगफली खाने की आयी है बारी

आग के पास सब नाचो

सुंदर-मुंदरिये जोर से गाओ

लोहड़ी की बहुत-बहुत बधाइयाँ

Happy Lohri 2021

 

 

lohri-hindi-shayari-sms-quotes-lohri-shubhkamnaye-in-hindi-3_optimized

लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम

खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम

हैप्पी लोहड़ी

 

lohri-status-hindi,-happy-lohri-2021-wishes-in-punjabi,-happy-lohri-sms_optimized

देखी हमारी यारी, सवेरे सवेरे ही हमने विश मारी,

इसे कहते है होशियारी, अब मुझे विश करने की है तुम्हारी बारी

Happy Lohri 2021

 

 

happy-lohri-2021-hindi-wishes-status-lohri-hindi-shayari-sms-quotes-lohri-shubhkamnaye-in-hindi-4_optimized

पल पल सुनहरे फूल खिले

कभी न हो काँटो का सामना

ज़िन्दगी आपकी ख़ुशियों से भरी रहे

इस लोहड़ी यही हमारी शुभकामना

 

 

lohri-hindi-shayari-sms-quotes-lohri-shubhkamnaye-in-hindi-4_optimized

मूंगफली दी खुशबू ते गुर: दी मिठास,

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,

दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,

मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार

Happy Lohri 2021

 

 

happy-lohri-2021-hindi-wishes-status-lohri-hindi-shayari-sms-5_optimized

रब हर नज़र से बचाये आपको,

चाँद सितारों से ज्यादा सजायें आपको,

दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले,

इस लोहड़ी में रब इतना हँसाये आपको…

Happy Lohri 2021

 

happy-lohri-2021-hindi-wishes-status-lohri-hindi-shayari-sms-quotes-6_optimized

हवाओं के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं,

फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना, हमने सबसे पहले आपको, लोहड़ी का पैगाम भेजा है

Happy Lohri 2021

 

 

Happy Lohri 2021 Hindi wishes-status-Lohri Hindi shayari-SMS

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button