breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति

खेती बचाओ रैली में राहुल गांधी ने कहा कृषि कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे

जिस परिवार की बेटी मर गई, उसी को सीएम और डीएम धमकी दे रहे हैं, यह है हिंदुस्तान की हालत

the-day-our-government-comes will-throw-agricultural-law-in-the-trash rahulgandhi

पंजाब (समयधारा) : देश भर में नए कृषि कानून को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है l

इस नए कानून  को लेकर विपक्ष और किसान जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे है l  

कृषि कानून के खिलाफ और किसानों के समर्थन में पंजाब के मोगा में कांग्रेस ने खेती बचाओ रैली निकाली।

इस रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाषण की शुरुआत हाथरस की घटना से की।

राहुल गांधी ने हाथरस मामले का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

गांधी ने कहा कि जिस परिवार की बेटी मर गई, उसी को सीएम और डीएम धमकी दे रहे हैं। यह है हिंदुस्तान की हालत।

जो अपराध करता है उनके खिलाफ कुछ नहीं होता है और जो मारा जाता है कुचला जाता है ,और दबाया जाता है उनके खिलाफ कार्रवाई होती है।

the-day-our-government-comes will-throw-agricultural-law-in-the-trash rahulgandhi

राहुल गांधी ने कहा कि सारा मामला किसान की जमीन और पैसे का है। पहली बार मैंने इसे भट्टा परसौल में देखा।

जब भी ये चाहते थे किसानों की जमीन छीन लेते थे। हमने भूमि अधिग्रहण कानून को बदला। आपकी जमीन की रक्षा की।

बाजार दर से चार गुना ज्यादा मूल्य दिलाया। नरेंद्र मोदी आए और उन्होंने हमारे नए कानून को रद्द किया।

किसान की जमीन के लिए हम संसद में लड़े भी। उन्होंने कहा कि जिस दिन हमारी सरकार आएगी, इस कानून को रद्दी की टोकरी में फेंक देंगे।

गांधी ने आगे कहा कि पंजाब का किसान, हरियाणा का किसान, पूरे हिन्दुस्तान का किसान एक इंच पीछे नहीं हटेगा

हम नरेंद्र मोदी की सरकार, इन कानूनों के खिलाफ लड़ेंगे और इन लोगों को हरा के दिखाएंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि कोविड के समय इन तीन कानूनों को लागू करने की क्या जरूरत थी।

the-day-our-government-comes will-throw-agricultural-law-in-the-trash rahulgandhi

अगर इन्हें लागू करना है तो लोकसभा और राज्यसभा में बातचीत करते। पीएम ने कहा कि किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे है।

अगर किसान इन कानून से खुश है तो पूरे देश में आंदोलन क्यों हो रहे हैं। पंजाब का किसान आंदोलन क्यों कर रहा है।

किसान बचाओ यात्रा में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू काफी दिनों बाद दिखाए दिए।

सिद्धू ने रैली में कहा, वे अमेरिका का फेल सिस्टम हम पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं। पूंजीपति देश को चला रहे हैं।

पूंजीवादी इस देश को चला रहे हैं। किसानों को मिलने वाले लाभ को सब्सिडी का लेबल लगाया जाता है,

जबकि अमीरों को दिए गए लाखों रुपये की छूट को इंसेटिव कहा जाता है। बता दें कि इस खेती बचाओ यात्रा में एक ट्रैक्टर रैली निकाली गई।

जिसमें राहुल गांधी, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी के राज्य प्रमुख सुनील जाखड़ के अलावा कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए।

the-day-our-government-comes will-throw-agricultural-law-in-the-trash rahulgandhi

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button