breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्सबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

6000mAh बैटरी, 64MP कैमरा वाला Samsung Galaxy M31sआ रहा है धूम मचाने

यह एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर चलेगा और इस स्मार्टफोन में सैमसंग का One UI यूजर इंटरफेस उपलब्ध होगा...

नई दिल्ली:Samsung Galaxy M31s- सैमसंग एक और नया धांसू स्मार्टफोन मार्केट में उतारने की तैयारी कर रहा है। सैमसंग अपनी गैलेक्सी सीरीज (Galaxy series) में गैलेक्सी के नए वैरिएंट M31 का अपग्रेड ला रहा है,इसका नाम Galaxy M31s हो सकता है।

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) का यह स्मार्टफोन गीकबेंच की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।वहीं से इसके स्पेसिफिकेशंस नजर आ रहे है।

गौरतलब है कि कंपनी ने अभी कुछ दिन पहले ही गैलेक्सी A31 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, इसकी कीमत 21,999 रुपये थी।

 

Samsung Galaxy M31s के स्पेसिफिकेशंस

प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग के इस स्मार्टफोन में Exynos 9611 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम मिलेगा। इसमें 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।

हालांकि गीकबेंच पर नजर आएं फीचर्स से इतना दिख रहा है कि यह एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर चलेगा और इस स्मार्टफोन में सैमसंग का One UI यूजर इंटरफेस उपलब्ध होगा।

अगर हम गीकबेंच स्कोर की बात करें तो यह स्मार्टफोन सिंगल-कोर टेस्ट में 347 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,256 पॉइंट्स प्राप्त कर सका है।

सैमसंग गैलेक्सी M31 के इस अपग्रेड स्मार्टफोन Samsung Galaxy M31s में भी एमोल्ड डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला रियर कैमरा और 6,000mAh की बैटरी उपलब्ध हो सकती है।

इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा।

  

Galaxy M31 में कैसे थे फीचर्स

यह स्मार्टफोन इस वर्ष फरवरी में ही लॉन्च किया गया था। इसमें डिस्प्ले 6.40-इंच का,रैम 6GB और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। इस फोन में

64MP + 8MP + 5MP + 5MP का रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होता है।

इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी थी और इसके दाम15,999 रुपये से शुरू होते है।

 

Samsung Galaxy M31s

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button