breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

जिन्होंने देश को लूटा उनसे वसूली हो रही है, इस कारण चौकीदार को गाली दे रहे है-मोदी

modi target congress and opposition at patna sankalp rally

पटना, 3 मार्च : जिन्होंने देश को लूटा उनसे वसूली हो रही है, इस कारण चौकीदार को गाली दे रहे है-मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद का नाम लिए बिना कहा कि

यहां चारा के नाम पर क्या-क्या होता था, यह सभी जानते हैं। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपका चौकीदार चौकन्ना है,

कुछ नहीं होने देगा। आतंकवाद की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “जब हमारे देश की सेना आतंकवाद मिटाने में लगी है

तो देश के ही कुछ लोग उनका हौसला बढ़ाने के बजाय ऐसी बातें कर रहे जिससे दुश्मनों के चेहरे खिल रहे।” 

पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजग की संकल्प रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,

“देश की सेना सीमा के भीतर हो या सीमा के पार आतंक पर प्रहार करने में हम लगे हुए हैं।” 

उन्होंने अपने अंदाज में कहा, “देश के भीतर ही कुछ लोग क्या-क्या कर रहे हैं।

देश की आवाज और सेना के हौसलों को बुलंद करने के बजाय कुछ लोग ऐसी बातें कर रहे हैं, जिससे दुश्मनों के चेहरे खिल रहे हैं। 

modi target congress and opposition at patna sankalp rally

पाकिस्तान में टीवी पर उनकी बातें दिखाकर वहां तालियां बजाई जा रही हैं।”

पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा,

“जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ बात करने की जरूरत थी,

तब 21 पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास करने के लिए जमा हुई। देश उनके इस कृत्य को माफ नहीं करेगा।” 

उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या ऐसे समय पाकिस्तान खुश हो, ऐसी भाषा बोलनी चाहिए, क्या यह शोभा देता है?

विपक्ष के गठबंधन को मिलवाटी बताते हुए उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता आतंकवाद खत्म करना है जबकि

उनका लक्ष्य मोदी को खत्म करना है। मैं दिन-रात एक कर रास्ते बना रहा हूं और मुझे ही रास्ते से हटाने में लगे हैं।” 

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और उनके सहयोगी दल पर निशाना साधते हुए कहा, “हमारे वीर जवान आतंक पर प्रहार कर रहे हैं

और कांग्रेस व उनके सहयोगी दल उनका मनोबल तोड़ने में लगे हैं।” 

उन्होंने कहा, “मैं जानना चाहता हूं, वे क्यों हमारे जवानों का मनोबल तोड़ने में लगे हैं।

कांग्रेस और उनके सहयोगी दल के नेता ऐसे बयान क्यों दे रहे हैं, जिससे देश के दुश्मनों को फायदा हो रहा है।” 

मोदी ने कहा कि जिसने भी देश को लूटा, उनसे डंके की चोट पर वसूली हो रही है, इस कारण लोग अब चौकीदार को गाली दे रहे हैं।

उनमें चौकीदार को गाली देने का मुकाबला चल रहा है। 

उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि देश के दुश्मन हों या गरीब या पिछड़ों के दुश्मन, सबके बीच राजग दीवार बनकर खड़ी है। 

मोदी ने इशारों ही इशारों में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा,

“आपके चौकीदार ने बिहार में लूट-खसोट से बेनामी संपत्ति बनाने वाले

और बिचौलिया संस्कृति को बंद करने की हिम्मत दिखाई, अब इनकी दुकानदारी बंद हो गई। वे इस चौकीदार से परेशान हैं।”

प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास की चर्चा करते हुए कहा, “पटना में मेट्रो आ रही है, सीएनजी गैस से गाड़ियां चलेंगी

और घर-घर में पाइप से गैस की आपूर्ति होने जा रही है। पटना रेलवे जंक्शन को नए रंग-रूप में आप सभी देख रहे हैं।

सड़क और रेल के साथ-साथ हवाईयात्रा को सुगम और सस्ता बनाया जा रहा है। पटना हवाईअड्डे को विस्तार दिया गया

और आधुनिक बनाया जा रहा है। गंगा के माध्यम से बिहार को देश के अन्य इलाकों से जोड़ने का काम चल रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “राजग की सरकार ये सुनिश्चित करने में जुटी है कि बिहार में विकास की पंचधारा

यानी बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गो को दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, ये सुनिश्चित हो।”

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कर्मठ और शालीन व्यक्ति बताते हुए कहा कि राजग की सरकार से

बिहार का विकास पटरी पर है। उन्होंने बिहार के विकास की तारीफ की। 

इससे पहले प्रधानमंत्री ने रैली में आए लोगों का भोजपुरी और मैथिली भाषा में अभिवादन किया।

रैली मगध में थी, स्थानीय लोग मगही में भी अभिवादन की उम्मीद लगाए हुए थे।

प्रधानमंत्री ने हाल ही में सीमा पर शहीद हुए बिहार के जवानों को भी नमन किया। 

modi target congress and opposition at patna sankalp rally

–आईएएनएस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button