breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलआईपीएल 2022क्रिकेटखेल
Trending

Highlights IPL16- 1st Match CSKvsGT- ऋतुराज की पारी भी हार से नहीं बचा पायी चेन्नई को

गुजरात ने टॉस के साथ-साथ मैच भी 5 विकेट से अपने नाम किया, चेन्नई ने 178/7 गुजरात 182/5

highlights-ipl16-1st-match-gtvscsk gujrat-titans-beat-chennai-superkings-by-5-wickets

 अहमदाबाद (समयधारा) : आईपीएल 2023 यानी IPL-16 का आज आगाज हो गया l

पहले मैच में गत विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का महा मुकाबला हुआ l 

जहाँ गुजरात ने चेन्नई को 5 विकेट से मात दे दी l प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब राशिद खान को मिला l

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया l चेन्नई ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनायें l

जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया और मैच 5 विकेट से अपने नाम किया l 

गुजरात टाइटंस की पारी : 

गुजरात को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 30 रन की दरकार थी।

18वें ओवर में धोनी ने डेब्यू कर रहे युवा तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर को गेंद थमाई,

जिन्होंने सिर्फ सात रन देते हुए सेट बल्लेबाज विजय शंकर (21 गेंद में 27 रन) का शिकार किया।

18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 156/5 हो चुका था और गुजरात को जीत के लिए दो ओवर में 23 रन चाहिए थे।

यहां धोनी ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज दीपक चाहर पर भरोसा जताया, लेकिन चाहर महंगे साबित हुए।

दूसरी गेंद पर लेग बाई का चौका मिला तो राशिद खान ने चौथी पर छक्का और पांचवीं पर चौका मारकर रन अंतर एकदम कम कर दिया।

15 रन के इस महंगे ओवर के बाद चेन्नई के पास आखिरी ओवर में डिफेंड करने के लिए सिर्फ आठ रन ही बचे थे।

highlights-ipl16-1st-match-gtvscsk gujrat-titans-beat-chennai-superkings-by-5-wickets

 चेन्नई की पारी  :

ऋतुराज गायकवाड ने पहले ही मैच में चेन्नई को बेहतरीन शुरुआत दिलाई उन्होंने शानदार 92(50) बनायें l

उनकी बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई ने आईपीएल के पहले ही मैच में अपना जलवा दिखाया l 


गुजरात टाइटंस:
 शुभमान गिल, अभिनव मनोहर, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राशिद खान, शिवम मावी, अल्जारी जोसफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर्स: ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, विजय शंकर, जयंत यादव

चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, अंबाति रायुडू, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रविंद्र जाडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, दीपक चाहर, सिमरजीत सिंह
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद, तुषार देशपांडे, शुभ्रांशु सेनापति

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button