breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

MP में राजनीतिक भूचाल : सिंघिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे बीजेपी को दी मध्यप्रदेश में ज्योति, जानियें क्या है विधानसभा का गणित

दिग्गज कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा हाथ का साथ, मोदी से करीब एक घंटे मुलाक़ात, कांग्रेस से इस्तीफा, कांग्रेस ने सिंघिया को पार्टी से निकाला,

Madhyapradesh updates : congress-was-shocked-scindia-sent-resignation-to-sonia-gandhi
नई दिल्ली, (समयधारा), MP में राजनीतिक भूचाल : सिंघिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे बीजेपी को दी मध्यप्रदेश में ज्योति l 
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा हाथ का साथ। 
सिंघिया जैसे दिग्गज नेता का कांग्रेस को छोड़ना एक तरह से कांग्रेस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है l 
अब अटकलें सचिन पायलट की भी लग रही है l
सूत्रों से पता चला  है कि सचिन पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है l 
बीजेपी से दबे स्वरों में यह आवाज आ रही है कि “मध्य प्रदेश तो हो गया अब राजस्थान की बारी”
सूत्रों की माने तो सिंधिया ने कल यानी 9 मार्च को सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया था।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसकी जानकारी ट्विटर पर शेयर की है।
Holi Exclusive : कोरोना वायरस से लड़ाई केजरीवाल ने आप का बीजेपी में किया विलय..! शाम 6 बजे देश को करेंगे संबोधित..!! 


सिंधिया ने कहा कि जनता के साथ जुड़कर काम करना चाहता था। कांग्रेस में रहकर काम नहीं कर पा रहा था।
Madhyapradesh updates : congress-was-shocked-scindia-sent-resignation-to-sonia-gandhi
दिलचस्प बात ये है कि इस्तीफे पर तारीख 9 मार्च लिखी हुई है। इसका मतलब ये हुआ कि सिंधिया ने पार्टी से कल ही इस्तीफा दे दिया था। 
इस्तीफे की इस खबर से कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस नेता अरुण यादव ने हमला बोला है।
उन्होंने बिना नाम लिये गद्दार कहा है और मीर जाफर और जयचंद से तुलना की है।
सिंधिया के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निकाल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सिंधिया पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए पार्टी से निकाल दिया गया है।
वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि अगर आप गद्दारी करेंगे तो पार्टी को निकालना ही पड़ेगा। 
उन्होंने कहा कि अब लगता है कि मध्य प्रदेश में सरकार नहीं बच पाएगी।
Holi Breaking : सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 50 MLA के साथ थामा बीजेपी का दामन..!
Madhyapradesh updates : congress-was-shocked-scindia-sent-resignation-to-sonia-gandhi
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी सिंधिया को मंत्रि बनाने का लालच दिया होगा। 
रंजन ने आगे कहा कि विधायक तोड़ना, सरकार गिराना BJP की नीति है।
 ज्योतिरादित्य सिंधिया सोनिया गांधी को भेजे गए इस्तीफे में सिंधिया का दर्द छलका है।
सोशल मीडिया में वायरल कोरोना वायरस के फाडू वीडियो देखें बस एक क्लिक में 
सिंधिया ने लिखा है कि वह 18 वर्षों से कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य रहे हैं, लेकिन अब राह अलग करने का वक्त आ गया है।
उन्होंने लिखा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं और जैसा कि आपको अच्छी तरह पता है कि,
पिछले एक साल से यह मार्ग प्रशस्त किया गया है। आज भी मैं अपने राज्य और देश के लोगों की रक्षा करने के अपने लक्ष्य और उद्देश्य पर अडिग हूं।
Madhyapradesh updates : congress-was-shocked-scindia-sent-resignation-to-sonia-gandhi
ज्योतिरादित्य सिंधिया के जो समर्थक विधायक बंग्लुरु में हैं, उनमें से 14 कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है।
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि यह काग्रेस का आंतरिक मामला हो सकता है।
कांग्रेस में जब तक सिंधिया शामिल थे, तब तक वो राजा थे। आज उन्होंने पार्टी छोड़ दी तो वो माफिया हो गए। ये दोहरा मापदंड नहीं चलेगा।
इसके पहले आज सुबह से ही मध्य प्रदेश की सियासत में संकट के बादल मंडरा रहे थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृहमंत्री अमित शाह की गाड़ी में बैठकर पीएम आवास गए। वहां उन्होंने शाह के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की।
Madhyapradesh updates : congress-was-shocked-scindia-sent-resignation-to-sonia-gandhi
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी गाड़ी खुद चलाकर शाह के घर पहुंचे। इसके बाद अमित शाह की गाड़ी में बैठकर पीएम मोदी के आवास गए।
पीएम आवास पर सुबह 10:45 बजे से पीएम मोदी के साथ अमित शाह की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बैठक शुरू हुई।
कयास लगाया जा रहा है कि BJP ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य सभा भेज सकती है और केंद्र में मंत्री पद दे सकती है।
सिंधिया जैसे ही अमित शाह के साथ गाड़ी में बैठकर पीएम मोदी के आवास गए।
तभी यह कन्फर्म हो गया कि अब BJP में शामिल होना केवल एक औपचारिक घोषणा भर रह गई है।
Madhyapradesh updates : congress-was-shocked-scindia-sent-resignation-to-sonia-gandhi
पीएम मोदी के साथ तकरीबन 1 घंटे तक बैठक चली।इधर मध्य प्रदेश के सियासी संकट में कांग्रेस ने आपात बैठक की।
कमल नाथ के घर आपात बैठक शुरु हुई। वहीं मध्य प्रदेश BJP दफ्तर में पार्टी ने बैठक की।
BJP दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर होली की खुशियां मनाई। BJP को उम्मीद है कि अब मध्य प्रदेश में BJP सरकार बनेगी।
BJP नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि सबको मालूम है कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपमान किया है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम 6 बजे BJP में शामिल हो सकते हैं।
विधानसभा का गणित
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं। यहां 2 विधायकों का निधन हो गया है।
इस तरह से विधानसभा की मौजूद विधायकों की संख्या 228 हो गई है। कांग्रेस के पास 114 विधायक हैं।
जबकि सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 115 है।
कांग्रेस को 4 निर्दलीय, 2 बहुजन समाज पार्टी और एक समाजवादी पार्टी विधायक का समर्थन मिला हुआ है।
इस तरह कांग्रेस के पास कुल 121 विधायकों का समर्थन है। जबकि BJP के पास 107 विधायक हैं।
Madhyapradesh updates : congress-was-shocked-scindia-sent-resignation-to-sonia-gandhi

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button