breaking_newsHome sliderदेशराज्यों की खबरें

रेलवे ने दिया यात्रिओं को HOLI का तोहफा, चलाएगा तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, 3 मार्च :   होली के बाद वापसी के लिए बढ़ती वेटिंग लिस्ट और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्र्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि होली त्योहार पर बढ़ती वेटिंग लिस्ट और उससे परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन ने दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस, सहरसा-अम्बाला तथा दरभंगा-अम्बाला स्टेशनों के मध्य तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाये जाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि 05527 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 4 मार्च दिन रविवार को दरभंगा से 09.30 बजे चल कर सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली जं., बेतिया, नरकटियागंज, बगहा स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर से 18.05 बजे, दूसरे दिन लखनऊ, तथा कानपुर सेन्ट्रल से होते हुए आनन्द विहार टर्मिनस 08.30 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 05528 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 5 मार्च दिन सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 10.30 बजे चलकर दूसरे दिन दरभंगा 9 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के 2, साधारण श्रेणी के 3, शयनयान के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 1 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

05533 सहरसा- अम्बाला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 4 एवं 8 मार्च दिन रविवार एवं बृहस्पतिवार को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, दूसरे दिन जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा स्टेशनों पर रुकते हुए गोरखपुर से 08.05 बजे छूटकर बस्ती, गोण्डा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन अम्बाला 00.15 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 05534 अम्बाला-सहरसा जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 06 एवं 10 मार्च दिन मंगलवार एवं शनिवार को अम्बाला से 03.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सहरसा 09.15 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन की संरचना एस.एल.आर. के 2 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।

इसी प्रकार 05541 दरभंगा-अम्बाला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 06 एवं 10 मार्च दिन मंगलवार एवं शनिवार को दरभंगा से 23.15 बजे चल कर कमतौल, दूसरे दिन जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, सगौली जं., बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, सीतापुर कैंट, बरेली, मुरादाबाद तथा सहारनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 00.15 बजे अम्बाला पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05542 अम्बाला-दरभंगा जन साधारण 08 एवं 12 मार्च दिन वृहस्पतिवार एवं सोमवार को अम्बाला से 03.10 बजे चल कर दूसरे दिन दरभंगा 05.00 बजे पहुंचेगी। इस में एस.एल.आर. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 16 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।

–आईएएनएस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button